सारण : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. एक बार फिर से बेखोफ बदमाशों ने बैंक को अपना निशाना बनाया है. इस बार सारण के सोनपुर में दुस्साहसिक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में लूट : जानकारी के अनुसार, सोनपुर के व्यस्ततम गोला रोड चौक पर सबकुछ सामान्य चल रहा था. तभी दोपहर 12.43 बजे अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक शाखा में धाबा बोल दिया. हथियार के बल बदमाशों ने 19,25,000 रुपये की लूट की. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि, एक बाइक से तीन हथियार बंद अपराधी आए. अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर काउंटर से 16,75,000 एवं ग्राहक से ढाई लाख रुपये की लूट की गई. कोई कुछ बोल नहीं पाए इसलिए अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी.
गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ : इस बात की जानकारी मिलने पर सोनपुर थाना की पुलिस और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस घटना में शक के आधार पर बैंक के गार्ड को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की है. पुलिस की टीम बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है.
''बैंक में लूट की घटना हुई है. घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हर एंगल से जांच की जा रही है.''- डॉक्टर कुमार आशीष, एसपी, सारण
अपराधियों के निशाने पर बैंक : अगर गौर से देखा जाए तो बिहार में हमेशा ही अपराधियों के निशाने पर बैंक रहता है. शायद ही कोई जिला बचा हो जहां बैंक लूट वारदात नहीं हुई हो. आए दिन अपराधी बैंक में घुसकतर आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें :-
सारण बैंक लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और कैश के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
अररिया के एक्सिस बैंक की शाखा में कल हुई थी 1 करोड़ की लूट, थाने में आज दर्ज हुई FIR