ETV Bharat / state

सोनपुर के IDBI बैंक में सवा 19 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने बंदूक की नोक पर वारदात को दिया अंजाम - Sonpur Bank Loot - SONPUR BANK LOOT

Bank Loot In Bihar : सारण में अपराधियों के दुस्साहस का एक और कारनामा देखने को मिला है. जब सोनपुर के व्यस्तततम गोला रोड चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक शाखा से सवा 19 लाख की लूट की. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सारण में लूट
सारण में लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 4:30 PM IST

सारण : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. एक बार फिर से बेखोफ बदमाशों ने बैंक को अपना निशाना बनाया है. इस बार सारण के सोनपुर में दुस्साहसिक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में लूट : जानकारी के अनुसार, सोनपुर के व्यस्ततम गोला रोड चौक पर सबकुछ सामान्य चल रहा था. तभी दोपहर 12.43 बजे अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक शाखा में धाबा बोल दिया. हथियार के बल बदमाशों ने 19,25,000 रुपये की लूट की. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

इसी बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना.
इसी बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना. (Etv Bharat)

तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि, एक बाइक से तीन हथियार बंद अपराधी आए. अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर काउंटर से 16,75,000 एवं ग्राहक से ढाई लाख रुपये की लूट की गई. कोई कुछ बोल नहीं पाए इसलिए अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी.

गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ : इस बात की जानकारी मिलने पर सोनपुर थाना की पुलिस और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस घटना में शक के आधार पर बैंक के गार्ड को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की है. पुलिस की टीम बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है.

''बैंक में लूट की घटना हुई है. घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हर एंगल से जांच की जा रही है.''- डॉक्टर कुमार आशीष, एसपी, सारण

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

अपराधियों के निशाने पर बैंक : अगर गौर से देखा जाए तो बिहार में हमेशा ही अपराधियों के निशाने पर बैंक रहता है. शायद ही कोई जिला बचा हो जहां बैंक लूट वारदात नहीं हुई हो. आए दिन अपराधी बैंक में घुसकतर आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें :-

शेखपुरा के बरबीघा एक्सिस बैंक में 41 लाख की लूट, ग्राहक बनकर घुसे अपराधी, फिर पिस्टल के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक

मोतिहारी में माइक्रो फाइनांस तो मुजफ्फरपुर में SBI ब्रांच में करने वाले थे लूट, STF और पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

सारण बैंक लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और कैश के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

अररिया के एक्सिस बैंक की शाखा में कल हुई थी 1 करोड़ की लूट, थाने में आज दर्ज हुई FIR

सारण : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. एक बार फिर से बेखोफ बदमाशों ने बैंक को अपना निशाना बनाया है. इस बार सारण के सोनपुर में दुस्साहसिक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में लूट : जानकारी के अनुसार, सोनपुर के व्यस्ततम गोला रोड चौक पर सबकुछ सामान्य चल रहा था. तभी दोपहर 12.43 बजे अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक शाखा में धाबा बोल दिया. हथियार के बल बदमाशों ने 19,25,000 रुपये की लूट की. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

इसी बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना.
इसी बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना. (Etv Bharat)

तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि, एक बाइक से तीन हथियार बंद अपराधी आए. अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर काउंटर से 16,75,000 एवं ग्राहक से ढाई लाख रुपये की लूट की गई. कोई कुछ बोल नहीं पाए इसलिए अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी.

गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ : इस बात की जानकारी मिलने पर सोनपुर थाना की पुलिस और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस घटना में शक के आधार पर बैंक के गार्ड को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की पुष्टि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की है. पुलिस की टीम बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है.

''बैंक में लूट की घटना हुई है. घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी इसमें शामिल होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हर एंगल से जांच की जा रही है.''- डॉक्टर कुमार आशीष, एसपी, सारण

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

अपराधियों के निशाने पर बैंक : अगर गौर से देखा जाए तो बिहार में हमेशा ही अपराधियों के निशाने पर बैंक रहता है. शायद ही कोई जिला बचा हो जहां बैंक लूट वारदात नहीं हुई हो. आए दिन अपराधी बैंक में घुसकतर आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें :-

शेखपुरा के बरबीघा एक्सिस बैंक में 41 लाख की लूट, ग्राहक बनकर घुसे अपराधी, फिर पिस्टल के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक

मोतिहारी में माइक्रो फाइनांस तो मुजफ्फरपुर में SBI ब्रांच में करने वाले थे लूट, STF और पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

सारण बैंक लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और कैश के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

अररिया के एक्सिस बैंक की शाखा में कल हुई थी 1 करोड़ की लूट, थाने में आज दर्ज हुई FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.