लखनऊ : योगी सरकार की ओर से IAS Transfer का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात फिर कई IAS का ट्रांसफर किया गया. यूपी के नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात अनेक जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के ट्रांसफर की बदली की चर्चा बहुत तेजी से होती रही मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. फिलहाल लखनऊ के जिलाधिकारी को लेकर अंतिम निर्णय अभी तक सामने नहीं आया है.
कई अफसर हुए इधर से उधरः प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. कई जिलो के डीएम बदले गए हैं. सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए जाने की चर्चा की जा रही थी मगर बाद में इसका खंडन किया गया. नियुक्ति विभाग ने मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की. इससे तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.
इन जिलों के डीएम बदलेः निधि गुप्ता अमरोहा की डीएम, घनश्याम मीना हमीरपुर, दिनेश जौनपुर और रविंद्र मंडेर प्रयागराज के डीएम बनाए गए हैं. अरविंद भंगारी आगरा और नवनीत चहल आजमगढ़ के डीएम बने हैं. अरविंद चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है. भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है. भानु चंद्र गोस्वामी आगरा के डीएम थे. अरविंद कुमार चौहान अभी तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. इसके अलावा पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बने हैं. वहीं, उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है.
विश्वसनीय अफसर को बनाया कुंभ का प्रभारी: रविंद्र मंडेर जौनपुर से पहले वह तीन साल तक रामपुर के डीएम रहे थे. उन्होंने रामपुर में सपा नेता आजम खां के खिलाफ कई मामले उजागर किए थे और उन पर कड़ी कार्रवाई भी कराई थी. रविंद्र के पास अब प्रयागराज कुम्भ 2025 कराने की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में से एक माने जाते हैं. योगी ने उन्हें सबसे महत्वाकांक्षी काम प्रयागराज कुंभ को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है. लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईएएस अफसर रविंद्र मंडेर को प्रधानमंत्री पुरस्कार पीएम मोदी ने दिया था. प्रयागराज के डीएम रहे नवनीत चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जौनपुर में IAS दिनेश कुमार को भेजा गया है.
बाढ़ राहत की बागडोर इन्हें सौंपी: आगरा के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार राहत आयुक्त जीएस नवीन के कामकाज से संतुष्ट नहीं थी इसलिए बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के बीच उन्हें हटाकर भानु चंद्र गोस्वामी को तैनात किया है. आगरा में अरविंद बंगारी को भेजा गया है. बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का जिलाधिकारी बनाया गया है. फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया, जबकि हमीरपुर के डीएम राहुल पांडे को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. अच्छी छवि वाले राहुल पांडे को कौन सी नई जिम्मेदारी मिलती है, इस पर सभी की निगाह बनी हुई है. घनश्याम मीणा फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन थे, वहीं आईएएस अधिकारी रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 2 ASP और 2 DSP के तबादले, 3 पीसीएस अफसर भी इधर से उधर