ETV Bharat / state

यूपी के 29 IAS अफसर बदले;  योगी सरकार ने 13 जिलों के DM इधर उधर किए, राहत आयुक्त और कुंभ प्रभारी की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को - ias transfer - IAS TRANSFER

योगी सरकार की तबादला मेल (IAS Transfer) फिर दौड़ी. रातों रात प्रदेश के 29 IAS अफसर इधर से उधर कर दिए गए. इनमें 13 जिलों के डीएम भी शामिल हैं. विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इन सीटों वाले कुछ जिलों के भी आला अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
यूपी में फिर इधर से उधर हुए कई आईएएस अधिकारी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 6:54 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 1:02 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार की ओर से IAS Transfer का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात फिर कई IAS का ट्रांसफर किया गया. यूपी के नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात अनेक जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के ट्रांसफर की बदली की चर्चा बहुत तेजी से होती रही मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. फिलहाल लखनऊ के जिलाधिकारी को लेकर अंतिम निर्णय अभी तक सामने नहीं आया है.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
योगी सरकार की ओऱ से बीते 24 घंटों में किए गए IAS ट्रांसफर की सूची. (photo credit: up government)





कई अफसर हुए इधर से उधरः प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. कई जिलो के डीएम बदले गए हैं. सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए जाने की चर्चा की जा रही थी मगर बाद में इसका खंडन किया गया. नियुक्ति विभाग ने मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की. इससे तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
योगी सरकार की ओऱ से बीते 24 घंटों में किए गए IAS ट्रांसफर की सूची. (photo credit: up government)

इन जिलों के डीएम बदलेः निधि गुप्ता अमरोहा की डीएम, घनश्याम मीना हमीरपुर, दिनेश जौनपुर और रविंद्र मंडेर प्रयागराज के डीएम बनाए गए हैं. अरविंद भंगारी आगरा और नवनीत चहल आजमगढ़ के डीएम बने हैं. अरविंद चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है. भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है. भानु चंद्र गोस्वामी आगरा के डीएम थे. अरविंद कुमार चौहान अभी तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. इसके अलावा पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बने हैं. वहीं, उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
यूपी में अब इन IAS का हुआ ट्रांसफर. (photo credit: etv bharat)



विश्वसनीय अफसर को बनाया कुंभ का प्रभारी: रविंद्र मंडेर जौनपुर से पहले वह तीन साल तक रामपुर के डीएम रहे थे. उन्होंने रामपुर में सपा नेता आजम खां के खिलाफ कई मामले उजागर किए थे और उन पर कड़ी कार्रवाई भी कराई थी. रविंद्र के पास अब प्रयागराज कुम्भ 2025 कराने की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में से एक माने जाते हैं. योगी ने उन्हें सबसे महत्वाकांक्षी काम प्रयागराज कुंभ को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है. लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईएएस अफसर रविंद्र मंडेर को प्रधानमंत्री पुरस्कार पीएम मोदी ने दिया था. प्रयागराज के डीएम रहे नवनीत चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जौनपुर में IAS दिनेश कुमार को भेजा गया है.



बाढ़ राहत की बागडोर इन्हें सौंपी: आगरा के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार राहत आयुक्त जीएस नवीन के कामकाज से संतुष्ट नहीं थी इसलिए बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के बीच उन्हें हटाकर भानु चंद्र गोस्वामी को तैनात किया है. आगरा में अरविंद बंगारी को भेजा गया है. बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का जिलाधिकारी बनाया गया है. फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया, जबकि हमीरपुर के डीएम राहुल पांडे को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. अच्छी छवि वाले राहुल पांडे को कौन सी नई जिम्मेदारी मिलती है, इस पर सभी की निगाह बनी हुई है. घनश्याम मीणा फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन थे, वहीं आईएएस अधिकारी रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.





ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 2 ASP और 2 DSP के तबादले, 3 पीसीएस अफसर भी इधर से उधर

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोर्ट में किया सरेंडर, कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

लखनऊ : योगी सरकार की ओर से IAS Transfer का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात फिर कई IAS का ट्रांसफर किया गया. यूपी के नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात अनेक जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के ट्रांसफर की बदली की चर्चा बहुत तेजी से होती रही मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. फिलहाल लखनऊ के जिलाधिकारी को लेकर अंतिम निर्णय अभी तक सामने नहीं आया है.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
योगी सरकार की ओऱ से बीते 24 घंटों में किए गए IAS ट्रांसफर की सूची. (photo credit: up government)





कई अफसर हुए इधर से उधरः प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है. कई जिलो के डीएम बदले गए हैं. सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए जाने की चर्चा की जा रही थी मगर बाद में इसका खंडन किया गया. नियुक्ति विभाग ने मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की. इससे तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
योगी सरकार की ओऱ से बीते 24 घंटों में किए गए IAS ट्रांसफर की सूची. (photo credit: up government)

इन जिलों के डीएम बदलेः निधि गुप्ता अमरोहा की डीएम, घनश्याम मीना हमीरपुर, दिनेश जौनपुर और रविंद्र मंडेर प्रयागराज के डीएम बनाए गए हैं. अरविंद भंगारी आगरा और नवनीत चहल आजमगढ़ के डीएम बने हैं. अरविंद चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है. भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है. भानु चंद्र गोस्वामी आगरा के डीएम थे. अरविंद कुमार चौहान अभी तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. इसके अलावा पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बने हैं. वहीं, उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है.

ias transfer yogi government lucknow amroha hamirpur jaunpur prayagraj azamgarh agra shamli dm changed up list
यूपी में अब इन IAS का हुआ ट्रांसफर. (photo credit: etv bharat)



विश्वसनीय अफसर को बनाया कुंभ का प्रभारी: रविंद्र मंडेर जौनपुर से पहले वह तीन साल तक रामपुर के डीएम रहे थे. उन्होंने रामपुर में सपा नेता आजम खां के खिलाफ कई मामले उजागर किए थे और उन पर कड़ी कार्रवाई भी कराई थी. रविंद्र के पास अब प्रयागराज कुम्भ 2025 कराने की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में से एक माने जाते हैं. योगी ने उन्हें सबसे महत्वाकांक्षी काम प्रयागराज कुंभ को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है. लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईएएस अफसर रविंद्र मंडेर को प्रधानमंत्री पुरस्कार पीएम मोदी ने दिया था. प्रयागराज के डीएम रहे नवनीत चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जौनपुर में IAS दिनेश कुमार को भेजा गया है.



बाढ़ राहत की बागडोर इन्हें सौंपी: आगरा के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार राहत आयुक्त जीएस नवीन के कामकाज से संतुष्ट नहीं थी इसलिए बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के बीच उन्हें हटाकर भानु चंद्र गोस्वामी को तैनात किया है. आगरा में अरविंद बंगारी को भेजा गया है. बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का जिलाधिकारी बनाया गया है. फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया, जबकि हमीरपुर के डीएम राहुल पांडे को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. अच्छी छवि वाले राहुल पांडे को कौन सी नई जिम्मेदारी मिलती है, इस पर सभी की निगाह बनी हुई है. घनश्याम मीणा फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन थे, वहीं आईएएस अधिकारी रविंद्र सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं.





ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 2 ASP और 2 DSP के तबादले, 3 पीसीएस अफसर भी इधर से उधर

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोर्ट में किया सरेंडर, कैबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

Last Updated : Sep 14, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.