लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो और IAS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी मिल गई है. 2010 बैच के सुजीत कुमार और 2011 बैच के IAS अफसर आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई है. अब उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति में पहुंच चुके हैं. यह संख्या पिछले सात साल की है जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभाला है. केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
2011 बैच के आईएएस अधिकारी आन्द्रा वामसी अब तक 15 नियुक्ति पा चुके हैं. उनकी अंतिम पोस्टिंग लखनऊ में एडिशनल आईजी और स्पेशल सेक्रेटरी स्टैंप एंड रजिस्ट्रेशन की पोस्ट पर रही. इससे पहले वह बस्ती के डीएम रहे. कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग उनको मिल चुकी है. आंद्रा वामसी विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन के पद पर तैनात थे.
वर्ष 2010 बैच के आइएएस अधिकारी सुजीत कुमार इस समय विशेष सचिव उद्योग थे. उन्हें केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी का निजी सचिव बनाया गया है. अब तक वे अपने कार्यकाल में 13 अलग-अलग पोस्टिंग पर रह चुके हैं. कौशांबी के जिलाधिकारी भी रहे हैं. बिजनौर जिले के डीएम भी रह चुके हैं. शामली और देवरिया जिले में भीजिलाधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं.
कभी ये यूपी में थे अफसर, अब केंद्र में अहम पदों पर
- 1989 बच के सीनियर आईएएस भुवनेश कुमार चतुर्वेदी केंद्रीय कृषि विभाग में सचिव बनाकर प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.
- 1991 बैच के आईएएस कामरान रिजवी 2017 से केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. मौजूदा समय में वे एडिश्नल सेक्रेटरी हाउसिंग के पद पर तैनात हैं.
- 1991 बैच की निवेदिता भी मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके चार साल पूरे हो गए हैं.
- 1994 बैच के अमित घोष 2017 से केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं. उनका रिटायरमेट दिसंबर 2026 में है.
- 1995 बैच के भुवनेश कुमार 2021 से प्रतिनियुक्ति पर है. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उनके पास MSME, टेक्निकल एजुकेशन, वित्त सचिव जैसे अहम पद थे.
- 1995 बैच के मृत्युजय कुमार नारायण 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
- 1995 बैच के आमोद कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वे दिसंबर, 2021 में गए थे.
- 1996 बैच के धीरज साहू नीतीश्वर कुमार, अनीता सी मेश्राम, वी हेकाली झिमोमी, कामिनी चौहान रतन दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
- 1996 बैच के संतोष यादव इस समय NHAI के चेयरमैन हैं.
- 1987 बैच के यूपी के आईएएस अरुण सिंघल भी केन्द्र में सचिव हेल्थ मेडिकल के पद पर तैनात हैं. सिंघल का रिटायरमेंट अप्रैल 2025 में है.
- 1990 बैच की IAS, अर्चना अग्रवाल मेंबर सेक्रेटरी, एनसीआर प्लानिंग के पद पर तैनात हैं. अग्रवाल का रिटायरमेंट सितम्बर 2026 में है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार