ETV Bharat / state

योगी सरकार में 14 IAS अफसर गए दिल्ली, आखिर क्या है वजह, क्या मानते हैं विशेषज्ञ? - ias transfer

योगी सरकार में IAS अफसरों ने दिल्ली को चुना. बीते दो साल में ऐसे अफसरों की संख्या 14 है. चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह विशेषज्ञ क्या मानते हैं?

ias-transfer-in-up-uttar-pradesh-14-officers-went-delhi-in-two-years-yogi-government-transfer-list-longer-latest-update-news
योगी सरकार में दो साल में 14 अफसरों ने छोड़ा यूपी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 6:46 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाले IAS अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में गए IAS अफसर भुवनेश चतुर्वेदी से पहले भी कई अफसर दिल्ली जा चुके हैं. बीते दो साल में यूपी के 14 IAS अफसर दिल्ली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं. सरकार का कहना है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में किसी आईएएस अधिकारी का जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. अपने कार्यकाल में सभी आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाते हैं. वहीं, विशेषज्ञ इसके पीछे कई दूसरी वजहें भी मानते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे का कहना है कि निश्चित तौर पर आईएएस अधिकारियों का केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. साल 2017 से योगी आदित्यनाथ की सरकार में जिस तरह से अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जा रहे हैं वह संख्या बहुत बड़ी है. कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं काम की मॉनीटरिंग, अत्यधिक दबाव और सीएम की सख्ती अफसरों पर भारी पड़ रही है. शायद यह वजह है कि वे उत्तर प्रदेश छोड़ना चाहते हैं.



वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि आईएएस अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. अपनी नौकरी में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हो रहा है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और यह सरकार का विषय है. इसमें आईएएस अधिकारी की मर्जी भी जुड़ी होती है.

ias-transfer-in-up-uttar-pradesh-14-officers-went-delhi-in-two-years-yogi-government-transfer-list-longer-latest-update-news
दो साल में यूपी से दिल्ली गए ये आईएएस अफसर. (photo credit: etv bharat gfx)

ये अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए

  • 1989 बैच के सीनियर आईएएस भुवनेश कुमार चतुर्वेदी केंद्रीय कृषि विभाग में सचिव बनाकर प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.
  • 1991 बैच के आईएएस कामरान रिजवी 2017 से केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. मौजूदा समय में वे एडिश्नल सेक्रेटरी, हाउसिंग के पद पर तैनात हैं.
  • 1991 बैच की निवेदिता शुक्ला वर्मा भी मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके चार साल पूरे हो गए हैं.
  • 1994 बैच के अमित घोष 2017 से केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं. उनका रिटायरमेट दिसंबर 2026 में है.
  • 1995 बैच के भुवनेश कुमार 2021 से प्रतिनियुक्ति पर है. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उनके पास MSME, टेक्निकल एजुकेशन, वित्त सचिव जैसे अहम पद थे.
  • 1995 बैच के मृत्युंजय कुमार नारायण 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
  • 1995 बैच के आमोद कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वे दिसंबर, 2021 में गए थे.
  • 1996 बैच के धीरज साहू, नीतीश्वर कुमार, अनीता सी मेश्राम, वी हेकाली झिमोमी, कामिनी चौहान रतन दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
  • 1996 बैच के संतोष यादव इस समय NHAI के चेयरमैन हैं.

  • 1987 बैच के यूपी के आईएएस अरुण सिंघल भी केन्द्र में सचिव हेल्थ मेडिकल के पद पर तैनात हैं. सिंघल का रिटायरमेंट अप्रैल 2025 में है.
  • 1990 बैच की IAS, अर्चना अग्रवाल मेंबर सेक्रेटरी, एनसीआर प्लानिंग के पद पर तैनात हैं. अग्रवाल का रिटायरमेंट सितम्बर 2026 में है.


ये भी पढ़ेंः यूपी से अब इस बड़े IAS अफसर की विदाई हुई तय, केंद्र में ये जिम्मेदारी संभालेंगे, कभी मुख्य सचिव की रेस में था नाम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाले IAS अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में गए IAS अफसर भुवनेश चतुर्वेदी से पहले भी कई अफसर दिल्ली जा चुके हैं. बीते दो साल में यूपी के 14 IAS अफसर दिल्ली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं. सरकार का कहना है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में किसी आईएएस अधिकारी का जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. अपने कार्यकाल में सभी आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाते हैं. वहीं, विशेषज्ञ इसके पीछे कई दूसरी वजहें भी मानते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे का कहना है कि निश्चित तौर पर आईएएस अधिकारियों का केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. साल 2017 से योगी आदित्यनाथ की सरकार में जिस तरह से अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जा रहे हैं वह संख्या बहुत बड़ी है. कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं काम की मॉनीटरिंग, अत्यधिक दबाव और सीएम की सख्ती अफसरों पर भारी पड़ रही है. शायद यह वजह है कि वे उत्तर प्रदेश छोड़ना चाहते हैं.



वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि आईएएस अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. अपनी नौकरी में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाते हैं. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हो रहा है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और यह सरकार का विषय है. इसमें आईएएस अधिकारी की मर्जी भी जुड़ी होती है.

ias-transfer-in-up-uttar-pradesh-14-officers-went-delhi-in-two-years-yogi-government-transfer-list-longer-latest-update-news
दो साल में यूपी से दिल्ली गए ये आईएएस अफसर. (photo credit: etv bharat gfx)

ये अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए

  • 1989 बैच के सीनियर आईएएस भुवनेश कुमार चतुर्वेदी केंद्रीय कृषि विभाग में सचिव बनाकर प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.
  • 1991 बैच के आईएएस कामरान रिजवी 2017 से केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. मौजूदा समय में वे एडिश्नल सेक्रेटरी, हाउसिंग के पद पर तैनात हैं.
  • 1991 बैच की निवेदिता शुक्ला वर्मा भी मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके चार साल पूरे हो गए हैं.
  • 1994 बैच के अमित घोष 2017 से केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं. उनका रिटायरमेट दिसंबर 2026 में है.
  • 1995 बैच के भुवनेश कुमार 2021 से प्रतिनियुक्ति पर है. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उनके पास MSME, टेक्निकल एजुकेशन, वित्त सचिव जैसे अहम पद थे.
  • 1995 बैच के मृत्युंजय कुमार नारायण 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
  • 1995 बैच के आमोद कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वे दिसंबर, 2021 में गए थे.
  • 1996 बैच के धीरज साहू, नीतीश्वर कुमार, अनीता सी मेश्राम, वी हेकाली झिमोमी, कामिनी चौहान रतन दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.
  • 1996 बैच के संतोष यादव इस समय NHAI के चेयरमैन हैं.

  • 1987 बैच के यूपी के आईएएस अरुण सिंघल भी केन्द्र में सचिव हेल्थ मेडिकल के पद पर तैनात हैं. सिंघल का रिटायरमेंट अप्रैल 2025 में है.
  • 1990 बैच की IAS, अर्चना अग्रवाल मेंबर सेक्रेटरी, एनसीआर प्लानिंग के पद पर तैनात हैं. अग्रवाल का रिटायरमेंट सितम्बर 2026 में है.


ये भी पढ़ेंः यूपी से अब इस बड़े IAS अफसर की विदाई हुई तय, केंद्र में ये जिम्मेदारी संभालेंगे, कभी मुख्य सचिव की रेस में था नाम

Last Updated : Aug 12, 2024, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.