लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा भेजा है. प्रदेश सरकार ने साल 2019 में उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह क और घ के पदों की भर्ती प्रक्रिया को संचालित करता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार ने अपने स्वास्थ्य हालातों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके बाद सरकार ने आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया है. प्रवीण कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस पद से इस्तीफा दे दिया.
प्रवीण कुमार 1982 बैच के IAS अधिकारी: प्रवीण कुमार 1982 बैच के प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे हैं. उनके सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने उन्हें दिसंबर 2019 में उन्हें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर सरकार ने नियुक्त किया था, जिसका कार्यकाल इसी साल दिसंबर में पूरा होना था. मौजूदा समय में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में 10,000 से अधिक पदों पर समूह क और घ की भर्तियां संचालित कर रहा है. जिसमें सबसे अधिक पद जूनियर इंजीनियर सिविल विभाग के हैं.
PET 2023 के अंर्तगत भर्ती
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट - 1002 पद
- सहायक स्टोर कीपर - 200 पद
- सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक - 1828 पद
- कनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) - 417 पद
- कनिष्ठ विश्लेषक(औषधि) - 361 पद
- मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 - 134 पद
- AGTA - 3446 पद
- जेई (सिविल) - 2847 पद
- कुल पद - 10235