नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली नगर निगम के नए कमिश्नर के पद पर तैनात किया है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने एक सूचना दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भेज दी है.
केंद्र में मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद दिल्ली के सीनियर ब्यूरोक्रेट्स की ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. गृह मंत्रालय के आदेश पर हाल ही में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरपर्सन आईएएस अमित यादव का ट्रांसफर किया गया था. वहीं, अब दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
अब, उनकी जगह गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को एमसीडी का कमिश्नर नियुक्त किया है. सीनियर आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार वर्तमान में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और मंडलायुक्त हैं.
गौरतलब है कि अश्विनी कुमार को दिल्ली सरकार भेजने से पहले केंद्र सरकार की ओर से उस वक्त एमसीडी का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया था, जिस वक्त केंद्र में दूसरी बार रही मोदी सरकार ने तीनों नगर निगम को एकीकृत करने का फैसला किया था. इसके बाद एकीकृत निगम के चुनाव कराने के दौरान अश्वनी कुमार को स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया था. तब आईएएस ज्ञानेश भारती जो विभाजित दिल्ली नगर निगम में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर थे, उनको ही 2022 में एकीकृत नगर निगम में एमसीडी आयुक्त नियुक्त किया गया था.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अश्वनी कुमार को दिल्ली सरकार में राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था. जबकि अक्टूबर 2022 में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) नियुक्त किया गया. वह कई बड़े विभागों की अहम जिम्मेदारियां दिल्ली सरकार में संभाल रहे हैं. वहीं, निवर्तमान एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती का भी लंबे समय से केंद्र सरकार में पदोन्नति को लेकर ट्रांसफर किया जाना लंबित था. अब जब केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार ने सत्ता संभाली तो ज्ञानेश भारती का ट्रांसफर किया गया है.
बता दें, ज्ञानेश भारती लंबे समय से एमसीडी कमिश्नर के पद पर बने हुए थे. उनकी जगह पर नियुक्त किए गए अश्वनी कुमार के नए नियुक्ति संबंधी आदेश मंगलवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इस बाबत एक सूचना दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भी भेज दी गई है.