लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी जारी होने के बाद सबसे पहले विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर तैनात रहे आईएएस अधिकारी धनंजय शुक्ला को राज्य कर आयोग में अपर आयुक्त बना दिया गया. माना जा रहा है कि धनंजय शुक्ला के जाने के बाद उत्तर प्रदेश में अब तबादलों का दौरा और तेजी से शुरू हो जाएगा. खनन विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर तैनात किया गया.
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी जारी होने के बाद 10 जून से तबादलों का दौर शुरू हो गया है. इसमें सबसे पहले तबादला विशेष सचिव नियुक्ति का करके सरकार की ओर से यह स्पष्ट संकेत दे दिए गए हैं कि अब अफसर शाही में आमूल चूल बदलाव किए जाएंगे. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मिली हार का प्रतिबिंब भी नजर आएगा. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब ब्यूरोक्रेसी में बदला हुआ रूप नजर आएगा.
आईएएस अधिकारी आदर्श सिंह बने GST कमिश्नर : आईएएस अधिकारी धनंजय शुक्ला पिछले करीब 3 साल से उत्तर प्रदेश में विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर बने हुए थे और लगभग सभी आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर उन्हीं की ओर से जारी किए जाते थे. लेकिन, अब उनका ही ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया है. उनको राज्य कर आयोग में अपर आयुक्त बनाया गया है.
उनकी जगह पर विशेष सचिव खनन विभाग संजय कुमार को लाया गया है. IAS डॉ. मन्नान अख्तर स्टडी लीव के बाद अमेरिका से लौटे हैं. डॉ. मन्नान अख़्तर को विशेष सचिव खनन बनाया गया है. वहीं, आईएएस अधिकारी आदर्श सिंह को GST कमिश्नर बनाया गया है. आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को GST कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आईएएस अधिकारी मिनिस्ती एस दो महीने की छुट्टी पर गई हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल, एसपी गोयल जाएंगे केंद्र, अफसरशाही में बदलाव के आसार - SP Goyal Central Deputation