ETV Bharat / state

आईएएस किंजल सिंह ने यूट्यूबर उस्मान सैफी पर दर्ज कराई एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR lodged against YouTuber - FIR LODGED AGAINST YOUTUBER

लखनऊ के जानकीपुरम थाने में (FIR Lodged Against YouTuber) यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली पर एफआईआर दर्ज हुई है. उस्मान पर आईएएस किंजल सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि उस्मान ने किंजल सिंह के माता-पिता को लेकर वीडियो स्टोरी सोशल मीडिया में डाली है जो विवादों में आ गई है.

आईएएस किंजल सिंह
आईएएस किंजल सिंह (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 1:40 PM IST

लखनऊ : महिला आईएएस किंजल सिंह ने गोमतीनगर थाने में यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली पर एफआईआर दर्ज कराई है. किंजल सिंह का आरोप है कि यूट्यूबर और कथित पत्रकार उस्मान सैफी ने उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ गलत सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी है. इससे माता-पिता के साथ उनकी भी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है.




आईएएस किंजल सिंह के शिकायती पत्र के अनुसार गोंडा निवासी स्वकथित पत्रकार उस्मान सैफी सफर उर्फ उस्मान अली ने अपने यूट्यूब चैनल उस्मान सैफी सफर के माध्यम से भ्रामक झूठा मनगढ़ंत तथा आपत्तिजनक वीडियो डाला है. वीडियो में मेरे स्वर्गीय माता-पिता का चरित्र हनन किया जा रहा है. यह कृत्य उस्मान ने जानबूझकर किया है. आरोपी ने लांछन लगाकर निहित स्वार्थवश मेरी व मेरे स्वर्गवासी माता पिता की मानहानि की है. भ्रामक व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों एक्स, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लगभग 3.35 लाख लोग देख चुके हैं.

यह वीडियो मेरी तथा बिना मेरे परिवार की किसी भी सदस्य की सहमति के बनाया गया है जो पूर्ण रूप से निराधार झूठे तथ्यों पर आधारित है. वीडियो में स्वकथित पत्रकार ने बिना किसी साक्ष्य एवं प्रमाण के अपने दिमाग की उपज से झूठे तथ्य उल्लेखित कर वीडियो को प्रचारित एवं प्रसारित किया है. जिसके कारण मेरे कई शुभचिंतकों, हितैषी, मित्रों तथा रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं. जिससे मैं गंभीर रूप से कुंठित और मानसिक दबाव में हूं. वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. बहरहाल आईएएस किंजल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.


लखनऊ : महिला आईएएस किंजल सिंह ने गोमतीनगर थाने में यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली पर एफआईआर दर्ज कराई है. किंजल सिंह का आरोप है कि यूट्यूबर और कथित पत्रकार उस्मान सैफी ने उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ गलत सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी है. इससे माता-पिता के साथ उनकी भी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है.




आईएएस किंजल सिंह के शिकायती पत्र के अनुसार गोंडा निवासी स्वकथित पत्रकार उस्मान सैफी सफर उर्फ उस्मान अली ने अपने यूट्यूब चैनल उस्मान सैफी सफर के माध्यम से भ्रामक झूठा मनगढ़ंत तथा आपत्तिजनक वीडियो डाला है. वीडियो में मेरे स्वर्गीय माता-पिता का चरित्र हनन किया जा रहा है. यह कृत्य उस्मान ने जानबूझकर किया है. आरोपी ने लांछन लगाकर निहित स्वार्थवश मेरी व मेरे स्वर्गवासी माता पिता की मानहानि की है. भ्रामक व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों एक्स, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लगभग 3.35 लाख लोग देख चुके हैं.

यह वीडियो मेरी तथा बिना मेरे परिवार की किसी भी सदस्य की सहमति के बनाया गया है जो पूर्ण रूप से निराधार झूठे तथ्यों पर आधारित है. वीडियो में स्वकथित पत्रकार ने बिना किसी साक्ष्य एवं प्रमाण के अपने दिमाग की उपज से झूठे तथ्य उल्लेखित कर वीडियो को प्रचारित एवं प्रसारित किया है. जिसके कारण मेरे कई शुभचिंतकों, हितैषी, मित्रों तथा रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं. जिससे मैं गंभीर रूप से कुंठित और मानसिक दबाव में हूं. वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. बहरहाल आईएएस किंजल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.


यह भी पढ़ें : Court News : 'आईएएस अधिकारी भी बन सकता है महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा', यह हुआ संशोधन

यह भी पढ़ें : किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाने की मांग, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.