ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बदले गए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी - बीवीआरसी पुरुषोत्तम

Uttarakhand Chief Electoral Officer IAS BVRC Purushottam उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अहम पद पर बदलाव किया गया है. राज्य सरकार की सिफारिश के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को यह जिम्मेदारी सौंपी है. अभी तक यह जिम्मेदारी वी षणमुगम देख रहे थे.

Chief Electoral Officer of Uttarakhand
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 7:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर बदलाव किया गया है. अभी तक यह जिम्मेदारी आईएएस वी षणमुगम के पास था. वहीं, अब राज्य सरकार की पैरवी के बाद भारत चुनाव आयोग ने आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उत्तराखंड का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है. ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम संभालेंगे.

कई अहम जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम: बताया जा रहा है कि सोमवार को 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल लेंगे. अभी तक पुरुषोत्तम शासन में सचिव पशुपालन एवं मत्स्य की जिम्मेदारी देख रहे हैं. ईमानदार छवि के बीवीआरसी पुरुषोत्तम शासन में दूसरी कई जिम्मेदारियां के साथ ही केंद्र में भी प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.

निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए आईएएस वी षणमुगम की होती है तारीफ: उधर, दूसरी तरफ अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे वी षणमुगम शासन में दूसरी जिम्मेदारी देखेंगे. वी षणमुगम बेहद ही ईमानदार छवि के अधिकारी माने जाते हैं और चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने के लिए भी अक्सर उनकी प्रशंसा भी की जाती है.

खबर है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की प्रस्ताव के बाद भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने विभिन्न आईएएस अधिकारियों में से बीवीआरसी पुरुषोत्तम का नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए तय किया है. अब सोमवार को वो मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम साइकिल से अपने दफ्तर यानी सचिवालय जाने की वजह से काफी चर्चाओं में आए थे.

ये भी पढ़ेंः

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर बदलाव किया गया है. अभी तक यह जिम्मेदारी आईएएस वी षणमुगम के पास था. वहीं, अब राज्य सरकार की पैरवी के बाद भारत चुनाव आयोग ने आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उत्तराखंड का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है. ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम संभालेंगे.

कई अहम जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम: बताया जा रहा है कि सोमवार को 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल लेंगे. अभी तक पुरुषोत्तम शासन में सचिव पशुपालन एवं मत्स्य की जिम्मेदारी देख रहे हैं. ईमानदार छवि के बीवीआरसी पुरुषोत्तम शासन में दूसरी कई जिम्मेदारियां के साथ ही केंद्र में भी प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.

निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए आईएएस वी षणमुगम की होती है तारीफ: उधर, दूसरी तरफ अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे वी षणमुगम शासन में दूसरी जिम्मेदारी देखेंगे. वी षणमुगम बेहद ही ईमानदार छवि के अधिकारी माने जाते हैं और चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने के लिए भी अक्सर उनकी प्रशंसा भी की जाती है.

खबर है कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की प्रस्ताव के बाद भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने विभिन्न आईएएस अधिकारियों में से बीवीआरसी पुरुषोत्तम का नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए तय किया है. अब सोमवार को वो मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम साइकिल से अपने दफ्तर यानी सचिवालय जाने की वजह से काफी चर्चाओं में आए थे.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.