ETV Bharat / state

IAS आशीष चंद्र वर्मा को मिली दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी, एलजी ने दिए आदेश - Delhi Health Secretary - DELHI HEALTH SECRETARY

Delhi Health Secretary: राजधानी में एलजी के आदेश के बाद अब स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी IAS आशीष चंद्र वर्मा को दी गई है. उनके पास प्लानिंग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त प्रभार भी है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी में अब तक 52 से ज्यादा लोगों की भीषण हीट वेव से मौत भी हो चुकी है. इस सब के बीच बिना अनुमति दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव के 'छुट्टी' पर रहने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना से कार्रवाई की मांग की थी. इन सवालों के बीच स्वास्थ्य सचिव को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव का प्रभार बतौर लिंक ऑफिसर आईएएस आशीष चंद्र वर्मा को सौंपा गया है. आशीष चंद्र वर्मा दिल्ली सरकार के फाइनेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं. उनके पास प्लानिंग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त प्रभार है. स्वास्थ्य सचिव डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के लंबी छुट्टी पर जाने के मामले पर खड़े हुए विवादों के बीच, सर्विसेज विभाग की ओर से शुक्रवार को नए आदेश जारी कर आशीष चंद्र वर्मा को यह जिम्मेदारी दी है.

आशीष चंद्र वर्मा एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. नए आदेशों के बाद वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं एजीएमयूटी कैडर के 2005 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के बारे में जानकारी दी गई है कि वह 'मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम' के लिए गए हुए हैं. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के खत्म होने तक या फिर अगले आदेशों तक, स्वास्थ्य सचिव का प्रभार आशीष चंद्र वर्मा ही संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के रिफ्रेश कोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल को बढ़ाने के लिए बीच-बीच में आयोजित होते हैं, जिसके लिए आईएएस अफसर को इस तरह के कार्यक्रम में जाना होता है. बताया गया कि हेल्थ सेक्रेटरी दीपक कुमार 18 जून से 13 जुलाई तक मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए हुए हैं. उनके लंबी छुट्टी पर चले जाने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय गृह सचिव को भी बुधवार को पत्र लिखकर कहा था कि उनके स्वास्थ्य सचिव इस भीषण गर्मी के बीच बिना अनुमति के 'लंबी छुट्टी' पर चले गए हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष ने एलजी को ल‍िखा पत्र, DJB पाइपलाइन र‍िसाव के ज‍िम्‍मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी में अब तक 52 से ज्यादा लोगों की भीषण हीट वेव से मौत भी हो चुकी है. इस सब के बीच बिना अनुमति दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव के 'छुट्टी' पर रहने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना से कार्रवाई की मांग की थी. इन सवालों के बीच स्वास्थ्य सचिव को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव का प्रभार बतौर लिंक ऑफिसर आईएएस आशीष चंद्र वर्मा को सौंपा गया है. आशीष चंद्र वर्मा दिल्ली सरकार के फाइनेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं. उनके पास प्लानिंग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त प्रभार है. स्वास्थ्य सचिव डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के लंबी छुट्टी पर जाने के मामले पर खड़े हुए विवादों के बीच, सर्विसेज विभाग की ओर से शुक्रवार को नए आदेश जारी कर आशीष चंद्र वर्मा को यह जिम्मेदारी दी है.

आशीष चंद्र वर्मा एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. नए आदेशों के बाद वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं एजीएमयूटी कैडर के 2005 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के बारे में जानकारी दी गई है कि वह 'मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम' के लिए गए हुए हैं. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के खत्म होने तक या फिर अगले आदेशों तक, स्वास्थ्य सचिव का प्रभार आशीष चंद्र वर्मा ही संभालेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के रिफ्रेश कोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल को बढ़ाने के लिए बीच-बीच में आयोजित होते हैं, जिसके लिए आईएएस अफसर को इस तरह के कार्यक्रम में जाना होता है. बताया गया कि हेल्थ सेक्रेटरी दीपक कुमार 18 जून से 13 जुलाई तक मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए हुए हैं. उनके लंबी छुट्टी पर चले जाने पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय गृह सचिव को भी बुधवार को पत्र लिखकर कहा था कि उनके स्वास्थ्य सचिव इस भीषण गर्मी के बीच बिना अनुमति के 'लंबी छुट्टी' पर चले गए हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष ने एलजी को ल‍िखा पत्र, DJB पाइपलाइन र‍िसाव के ज‍िम्‍मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग

Last Updated : Jun 22, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.