जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यालय में ब्यूरोक्रेट्स की टीम को तैयार कर लिया है. अब प्रशासनिक रूप से भजनलाल शर्मा की सरकार का असर देखने को मिलेगा. सीएमओ में सचिव और प्रमुख सचिव पद पर नियुक्तियों के बाद डबल इंजन की सरकार के जरिए गुड गवर्नेंस के दावे की असली तस्वीर सामने आएगी.
दरअसल, रविवार देर शाम के बाद प्रदेश के कार्मिक विभाग ने एक अहम आदेश जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख शासन सचिव को नियुक्ति दी गई. आदेश के मुताबिक भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव के रूप में अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता काम करेंगे.
गौरतलब है कि लंबे समय से इस पद पर नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा था कि दिल्ली या गुजरात से डेपुटेशन पर किसी वरिष्ठ आईएएस को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन गुप्ता की पोस्टिंग के आदेश के बाद इन कयासों पर विराम लग चुका है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, मुख्यमंत्री भजनलाल के ACS होंगे शिखर अग्रवाल
1996 बैच के अधिकारी हैं गुप्ता : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता सीएमओ में नियुक्ति से पहले ऊर्जा विभाग में तैनात थे. 1996 के बैच के आलोक गुप्ता की पोस्टिंग के बाद सीएमओ में भजनलाल शर्मा की सरकार की नीतियों को अमलीजामा पहनाने वाले अधिकारियों का कोरम पूरा हो चुका है. इससे पहले सीनियर आईएएस शिखर अग्रवाल को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव और संदेश नायक को मुख्यमंत्री का विशिष्ट सचिव नियुक्त किया जा चुका है.
जाहिर है कि 15 दिसंबर को शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार फेरबदल के जरिए प्रदेश में प्रशासनिक मशीनरी को नया रूप देने में जुटे हैं, ताकि उनकी रीति और नीति को लागू किया जा सके.