जयपुर: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ को लाने की तैयारी कर ली है. सोमवार को जयपुर में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की ओर से आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान किया गया, जिसके तहत हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार 15 अक्टूबर, 2024 को आईपीओ खोलने की बात कही है.
मामले को लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि एंकर इन्वेस्टर बोली की तारीख 15 अक्टूबर, 2024 है. बोली/ऑफर बंद होने की तारीख गुरुवार, 17 अक्टूबर, 2024 है. वहीं, ऑफर का प्राइस बैंड 1,865 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. न्यूनतम 7 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 7 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती है.
कंपनी के आईपीओ में हुंडई मोटर ('प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर') द्वारा 142,194,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. खास बात ये है कि करीब दो दशक के बाद कोई ऑटोमोबाइल कंपनी अपना आईपीओ ला रही है और इसका साइज एलआईसी आईपीओ से भी बड़ा होगा. कंपनी ने सोमवार को आईपीओ के प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत अन्य ऐलान कर दिए हैं.
पढ़ें : खत्म होने वाला है इंतजार...जल्द आएगा NSDL IPO, SEBI से मिली मंजूरी
हुंडई मोटर्स इंडिया अपने इस इश्यू के जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी. बता दें कि कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 8,315.28 रुपये जुटाने की योजना बनाई है.