कानपुर: जिले रविवार रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए समर्पण कर दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसको कोई संतान नहीं थी. इसके लिए वह पत्नी को ही दोषी मानता था. इसीलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव कमरे में रख बाहर से लगाया ताला
पुलिस के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में कुछ सालों पहले ही किराए पर रहने आए कादिर अहमद ने अपनी पत्नी फरजाना परवीन की घरेलू विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.
जानकारी होते ही तत्काल थाना प्रभारी शिवराजपुर आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और कमरे का ताला खुलवाया. कमरे में महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और उसके गले पर निशान भी दिख रहे थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
संतान न होने के लिए पत्नी को मानता था दोषी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी कादिर ने बताया कि वह मूलरूप से हमीरपुर का रहने वाला है और वह प्राइवेट स्कूल में उर्दू शिक्षक है. करीब डेढ़ साल पहले ही वह शिवराजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में किराए पर पत्नी फरजाना परवीन के साथ रहने आया था. शादी के कई सालों के बाद भी फरजाना को कोई संतान नहीं हुई थी. जिसके बाद से वह पत्नी को दोषी मानता था. इसी वजह से उसने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी.
इस पूरे मामले में एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले कबीर अहमद रविवार देर रात थाने पर आकर एसएचओ को बताया कि उसने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है. इस सूचना पर एसएचओ शिवराजपुर द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.