रोहतास: बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही कि पति ने अपनी पत्नी की बंद कमरे में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद से आरोपी पति राजेंद्र चौधरी मौके से फरार है.
नगर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानाकारी के अनुसार, घटना के बाद से नगर थाना के शोभा गंज मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. मृत महिला की उम्र 46 साल से अधिक बताई जा रही है. घटना को लेकर मृतका के पुत्र विनय कुमार ने बताया कि उसके मां-पिता के बीच आए दिन तनाव रहता था. छोटी-छोटी पारिवारिक बातों पर मां और पिता में झगड़ा हो जाता था. इस बीच बीती रात पिता ने मां की हत्या कर दरवाजे के बाहर ताला लगा दिया और मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि आरोपी पति मजदूरी और छोटा मोटा कामधाम करता था. बताया जा रहा कि घर में सिर्फ दंपति ही मौजूद थे. शुक्रवार को पता चला कि पत्नी शोभा देवी की हत्या कर दी गई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सासाराम के नगर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले शव को अपने कब्जे में लिया फिर मामले की तहकिकात शुरू कर दी गई है. बता दें कि इस मामले में सासाराम नगर थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश यादव जांच कर रहे है.
"पापा कमरे का दरवाज बंद कर कही चले गए थे. हम लोगों ने सुबह जाकर दरवाजा खोला तो देखा कि मम्मी की लाश पड़ी हुई है. शव को कम्बल से ढका गया था." - विनय कुमार, मृतक का पुत्र
"पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है." - उमेश यादव, सब इंस्पेक्टर, नगर थाना, सासाराम
इसे भी पढ़े- नालंदा में विवाहिता का संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस