कांकेर: जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र का है. धनेली गांव के सनऊ राम गावड़े को 30 जनवरी की रात उसकी पत्नी रमुला ने शराब पीने से मना किया. इस पर दोनों में विवाद हो गया. सनऊ ने डंडे से पीट-पीट कर रमुला की हत्या कर दी. इसक बाद वो मौके से फरार हो गया. दूसरे दिन 31 जनवरी को गांव वालों को सूचना मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी गांव में ही छिपा हुआ था. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी: बताया जा रहा है कि आरोपी का घर बस्ती से काफी दूर है. इस कारण ग्रामीणों को रात में घटना की भनक तक नहीं लगी. आरोपी के तीन बच्चे हैं, जो कि काफी छोटे हैं. सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो दोपहर को गांव के लोगों ने कोरर पुलिस को हत्या की जानकारी दी. पुलिस ने हत्यारे पति सनऊ गावड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. हत्या का आरोपी पति गांव में ही छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म: पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात वो शराब पीकर घर पहुंचा था. पत्नी ने शराब पीने से मना किया. इस पर दोनों में विवाद हुआ. सनऊ ने डंडे से पत्नी को पीट दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.