ETV Bharat / state

आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या, वारदात के बाद पति फरार - Pakur woman murder

Husband killed wife in Pakur. पाकुड़ में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Husband killed wife in Pakur
Husband killed wife in Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 1:35 PM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा चटकम पहाड़ में एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है. सूचना मिलते ही सोमवार को सिमलौंग ओपी प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की देर रात जयचंद पहाड़िया मुकरी गांव में मेला देखने गये थे और जब वापस आये तो उनकी पत्नी बहती पहाड़िन घर में नहीं मिलीं. जयचंद ने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की, जिसके बाद वह मिली. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जयचंद ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना में बहती की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमलौंग ओपी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

ओपी प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि बहती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्यारे पति जयचंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के पीछे के कारणों की भी जांच कर रही है. जयचंद के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा.

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा चटकम पहाड़ में एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है. सूचना मिलते ही सोमवार को सिमलौंग ओपी प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की देर रात जयचंद पहाड़िया मुकरी गांव में मेला देखने गये थे और जब वापस आये तो उनकी पत्नी बहती पहाड़िन घर में नहीं मिलीं. जयचंद ने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की, जिसके बाद वह मिली. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जयचंद ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना में बहती की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमलौंग ओपी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

ओपी प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि बहती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्यारे पति जयचंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के पीछे के कारणों की भी जांच कर रही है. जयचंद के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: बेटे से हुआ था विवाद, अपराधियों ने कर दी मां की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: शक, साजिश और हत्या की वारदात का खुलासा, हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.