ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी और उसका भांजा गिरफ्तार - Noida man held for killing wife - NOIDA MAN HELD FOR KILLING WIFE

Noida man held for killing wife: नोएडा फेज-3 पुलिस ने गढ़ी चौखंडी गांव में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले शख्स और उसके भांजे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया. अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति और उसके भांजे को फेज-3 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसीपी 1 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि, "शाहजहांपुर निवासी सर्वेश गुप्ता की शादी वर्ष 2011 में रेखा गुप्ता से हुई थी. सर्वेश पत्नी और दो बच्चों के साथ बीते एक साल से गांव गढी चौखंडी में किराये पर रह रहा है. सर्वेश सेक्टर 67 की एक कंपनी में सिलाई का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी एक अन्य कंपनी में धागा कटिंग का काम करती थी. पत्नी के अलग जगह काम करने व अधिकतर समय मोबाइल चलाने के कारण सर्वेश को पत्नी पर शक था. इसी शक के चलते घर में आए दिन विवाद होता था और वह पत्नी से मारपीट करता था."

यह भी पढ़ें- बेटे की चाहत में मां ने अपनी 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गोद कर की हत्या

एसीपी ने बताया कि, "गुस्से में आकर पत्नी को जान से मारने की बात कहता था. कई बार समझाने पर भी पत्नी के नहीं मानने पर उसे जान से मारने के लिए अपने रिश्ते के भांजे पवन गुप्ता को गांव से बुलाया. मंगलवार की रात पत्नी मोबाइल चला रही थी. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद सर्वेश ने भांजे पवन के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पवन ने अपनी मामी के दोनों हाथ पकड़े थे और सर्वेश गला दबा रहा था. हत्या के बाद दोनों ने शव को कपड़े में लपेटकर कमरे में छिपा दिया था."

कमरा बंद कर फरार हुए थे आरोपी: कमरे का बाहर से ताला बंद कर भाग गए थे. जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक को शक हुआ और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर जब अंदर गई तो देखा कि महिला का शव पड़ा हुआ है. थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने सर्वेश और पवन गुप्ता के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के छात्रावास में 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति और उसके भांजे को फेज-3 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसीपी 1 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि, "शाहजहांपुर निवासी सर्वेश गुप्ता की शादी वर्ष 2011 में रेखा गुप्ता से हुई थी. सर्वेश पत्नी और दो बच्चों के साथ बीते एक साल से गांव गढी चौखंडी में किराये पर रह रहा है. सर्वेश सेक्टर 67 की एक कंपनी में सिलाई का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी एक अन्य कंपनी में धागा कटिंग का काम करती थी. पत्नी के अलग जगह काम करने व अधिकतर समय मोबाइल चलाने के कारण सर्वेश को पत्नी पर शक था. इसी शक के चलते घर में आए दिन विवाद होता था और वह पत्नी से मारपीट करता था."

यह भी पढ़ें- बेटे की चाहत में मां ने अपनी 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गोद कर की हत्या

एसीपी ने बताया कि, "गुस्से में आकर पत्नी को जान से मारने की बात कहता था. कई बार समझाने पर भी पत्नी के नहीं मानने पर उसे जान से मारने के लिए अपने रिश्ते के भांजे पवन गुप्ता को गांव से बुलाया. मंगलवार की रात पत्नी मोबाइल चला रही थी. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद सर्वेश ने भांजे पवन के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पवन ने अपनी मामी के दोनों हाथ पकड़े थे और सर्वेश गला दबा रहा था. हत्या के बाद दोनों ने शव को कपड़े में लपेटकर कमरे में छिपा दिया था."

कमरा बंद कर फरार हुए थे आरोपी: कमरे का बाहर से ताला बंद कर भाग गए थे. जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक को शक हुआ और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर जब अंदर गई तो देखा कि महिला का शव पड़ा हुआ है. थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने सर्वेश और पवन गुप्ता के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के छात्रावास में 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.