ETV Bharat / state

पत्नी का हाथ काटा, भगवान शंकर को चढ़ाया खून, फिर दोस्त के नाम लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान - suicide in Patna - SUICIDE IN PATNA

Suicide In Patna: राजधानी पटना से आत्महत्या और मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. पति ने पत्नी की हाथ कलाई काट दी और उसका ब्लड भगवान के चरणों में अर्पण कर दिया और फिर खुद की जान ले ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मची है.

पत्नी की हाथ की कलाई काट भगवान को चढ़ाया खून, फिर दे दी अपनी भी जान
पत्नी की हाथ की कलाई काट भगवान को चढ़ाया खून, फिर दे दी अपनी भी जान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 4:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि पति ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी के हाथ की नस काट दी और उसका खून घर में मौजूद शंकर भगवान की तस्वीर पर चढ़ा दी थी.

पटना में पति ने पत्नी की हाथ की कलाई काटी: उसके बाद पति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पत्नी का शव बेड पर पाया गया और पति का शव पंखे से झूल रहा था. 6 साल की बच्ची ने जब देर रात यह नजारा देखा तो दंग रह गई. उसने अपने परिजनों को फोन किया और परिजनों ने पुलिस को फोन किया.

दोस्त के नाम छोड़ा सुसाइड नोट: पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजी है. इस दौरान पति का एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है. पति ने सुसाइड नोट अपने दोस्त के नाम लिखा है. इसमें पति ने कहा है कि दोस्त हम दोनों का शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार कर देना और बच्ची को किसी अनाथालय में पहुंचा देना. हमारे परिवार को इसके बारे में नहीं बताना.

पहली पत्नी से एक बेटी: परिजनों ने बताया कि युवक की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी से उसे एक 6 साल की बेटी थी. 8 माह पहले किराए के मकान में बेऊर थाना क्षेत्र आया था और यहीं रह रहा था. तब से पति-पत्नी में विवाद भी चल रहा था. रात में पत्नी ने बेटी के सारे कपड़े घर के बाहर फेंक दिए थे.

मर्डर और सुसाइड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: सुबह परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है. वहीं पटना बेऊर थाना क्षेत्र में दम्पति आत्महत्या केस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बेऊर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

"हमलोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है. क्या वजह हुई होगी, अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा."-सुनील कुमार, बेऊर थाना अध्यक्ष

नोट: फिलहाल इस पूरे मामले में हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-

लखीसराय के बगीचे में मिला शव, बेटी की शादी को लेकर था परेशान शख्स - Dead body found in Lakhisarai

बेतिया पुलिस की बड़ी लापरवाही, पुलिस हिरासत में महिला ने की खुदकुशी, उठे सवाल - Women Suicide in Bettiah

पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. बताया जाता है कि पति ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी के हाथ की नस काट दी और उसका खून घर में मौजूद शंकर भगवान की तस्वीर पर चढ़ा दी थी.

पटना में पति ने पत्नी की हाथ की कलाई काटी: उसके बाद पति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पत्नी का शव बेड पर पाया गया और पति का शव पंखे से झूल रहा था. 6 साल की बच्ची ने जब देर रात यह नजारा देखा तो दंग रह गई. उसने अपने परिजनों को फोन किया और परिजनों ने पुलिस को फोन किया.

दोस्त के नाम छोड़ा सुसाइड नोट: पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजी है. इस दौरान पति का एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है. पति ने सुसाइड नोट अपने दोस्त के नाम लिखा है. इसमें पति ने कहा है कि दोस्त हम दोनों का शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार कर देना और बच्ची को किसी अनाथालय में पहुंचा देना. हमारे परिवार को इसके बारे में नहीं बताना.

पहली पत्नी से एक बेटी: परिजनों ने बताया कि युवक की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी से उसे एक 6 साल की बेटी थी. 8 माह पहले किराए के मकान में बेऊर थाना क्षेत्र आया था और यहीं रह रहा था. तब से पति-पत्नी में विवाद भी चल रहा था. रात में पत्नी ने बेटी के सारे कपड़े घर के बाहर फेंक दिए थे.

मर्डर और सुसाइड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: सुबह परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है. वहीं पटना बेऊर थाना क्षेत्र में दम्पति आत्महत्या केस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बेऊर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

"हमलोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है. क्या वजह हुई होगी, अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा."-सुनील कुमार, बेऊर थाना अध्यक्ष

नोट: फिलहाल इस पूरे मामले में हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-

लखीसराय के बगीचे में मिला शव, बेटी की शादी को लेकर था परेशान शख्स - Dead body found in Lakhisarai

बेतिया पुलिस की बड़ी लापरवाही, पुलिस हिरासत में महिला ने की खुदकुशी, उठे सवाल - Women Suicide in Bettiah

Last Updated : Apr 26, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.