लखनऊ: राजधानी के नाका स्थित एक और होटल में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. दंपति ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही सुसाइड नोट पर लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि शनिवार को नाका स्थित होटल राजवीर के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके होटल में रुके एक कपल ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि प्रयागराज के करेली निवासी महबूब आलम और जेबा अंसारी शुक्रवार को होटल राजवीर में रुके थे और उन्हें कमरा नंबर 302 मिला था. दोनों ने एक दिन के लिए ही कमरा बुक किया था. होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह चेकआउट करने के लिए स्टाफ रूम नंबर 302 में गया था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची जब पुलिस ने दरवाजा खोल कर देखा तो दोनों मृत पड़े थे. पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी.
बच्चों की हम देखभाल नहीं कर सके, इसलिए अब दुनिया छोड़ रहे
डीसीपी ने बताया कि रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में उन्होंने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए लिखा है कि वे दोनों अपने बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं कर सके. उम्मीद है कि वो लोग उनकी देखभाल करेंगे और अच्छे से पालेंगे. सुसाइड नोट में एक मोबाइल नंबर देते हुए लिखा है कि उनके मरने के बाद इस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे दी जाए. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. आत्महत्या के असल कारणों का पता परिजनों के आने के बाद ही साफ हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें-पहली पत्नी और 4 बच्चे छोड़कर 20 साल छोटी लड़की से की दूसरी शादी, 4 साल बाद दोनों ने कर ली आत्महत्या