नाहन: सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में जिला की कालाअंब पुलिस थाना की टीम ने एक घर से चिट्टे व हजारों रुपये की नकदी के साथ एक दंपत्ति को दबोचा है.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस की टीम गश्त के दौरान मैनथापल के पास मौजूद थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बबली व उसका पति सुरेश कुमार गांव सलानी में अपने मकान में चिट्टा बेचते हैं.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान मकान से 6 ग्राम चिट्टा और 70 हजार 210 रुपये नकदी बरामद हुई.
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा "दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है." पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी बीते साल भी नशा तस्करी करते हुए पकड़े गए थे. इनकी चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इसी महीने पुलिस ने नाहन शहर में विभिन्न तरह के नशे की खेप और 24.40 लाख रुपये की नकदी के साथ बाप-बेटा और पोते को एक साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव के आंगन में लगा कचरे का ढेर, आस्था के नाम पर पवित्रता से खिलवाड़