ETV Bharat / state

धोखाधड़ी कर 10 लाख की ज्वेलरी चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगदी बरामद - dcp greater noida ashok kumar

Couple arrested for stealing jewelery worth Rs 10 lakh: ग्रेटर नोएडा में कासना पुलिस ने धोखाधड़ी कर 10 लाख के गहने चुराने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों चोरी के सारे गहने भी बरामद कर लिये हैं. मामले में पुलिस आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है.

10 लाख के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
10 लाख के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 8:06 PM IST

10 लाख के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कासना पुलिस ने चोर दंपती को गिरफ्तार किया है. ये दोनों धोखाधड़ी कर सोने के आभूषणों की चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपी दंपती के पास से चोरी किए गए लगभग 10 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण और 15000 रुपए नगद बरामद किया है. ये आरोपी पति-पत्नी पहले ज्वेलरी शॉप में गए और फिर धोखाधड़ी करते हुए नकली गहने दुकानदार को देकर वहां से असली गहने लेकर फरार हो गए थे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर निवासी कृष्ण वर्मा ने कासना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कासना में उसकी श्रीकृष्णा ज्वेलर्स की दुकान है. रविवार को उसकी दुकान पर एक पुरुष और एक महिला पहुंचे थे, जिन्होंने धोखाधड़ी कर नकली आभूषण देकर उनके असली सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कृष्ण वर्मा की शिकायत के आधार पर कासना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर आरोपी पति-पत्नी को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला सुल्तानपुर के थाना मोतीगरपुर निवासी प्रदीप मिश्रा और उसकी पत्नी शालिनी मिश्रा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेडीकैन वेदांतम सोसाइटी में रह रहे थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कासना स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं. इनमें चार सोने की चेन, 12 अंगूठी, 19 कानों के कुंडल, दो नाक के टॉप्स, एक लॉकेट, 8 गले की लॉकेट लेडिज, कई बैंकों के एटीएम कार्ड और तीन अलग-अलग बैंकों की चेक बुक सहित ₹15000 नगद बरामद किया है. बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 10 लख रुपए है. पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य अपराधों का इतिहास खंगाल रही है. वहीं इसके साथ यह भी जानकारी जुटा रही है कि इन आरोपियों के द्वारा अन्य कितने स्थानों पर इस तरह की धोखाधड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पत्नी छोड़ कर गई तो पति ने साले का किया अपहरण, गिरफ्तार

10 लाख के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कासना पुलिस ने चोर दंपती को गिरफ्तार किया है. ये दोनों धोखाधड़ी कर सोने के आभूषणों की चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपी दंपती के पास से चोरी किए गए लगभग 10 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण और 15000 रुपए नगद बरामद किया है. ये आरोपी पति-पत्नी पहले ज्वेलरी शॉप में गए और फिर धोखाधड़ी करते हुए नकली गहने दुकानदार को देकर वहां से असली गहने लेकर फरार हो गए थे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर निवासी कृष्ण वर्मा ने कासना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कासना में उसकी श्रीकृष्णा ज्वेलर्स की दुकान है. रविवार को उसकी दुकान पर एक पुरुष और एक महिला पहुंचे थे, जिन्होंने धोखाधड़ी कर नकली आभूषण देकर उनके असली सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कृष्ण वर्मा की शिकायत के आधार पर कासना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर आरोपी पति-पत्नी को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला सुल्तानपुर के थाना मोतीगरपुर निवासी प्रदीप मिश्रा और उसकी पत्नी शालिनी मिश्रा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेडीकैन वेदांतम सोसाइटी में रह रहे थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कासना स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं. इनमें चार सोने की चेन, 12 अंगूठी, 19 कानों के कुंडल, दो नाक के टॉप्स, एक लॉकेट, 8 गले की लॉकेट लेडिज, कई बैंकों के एटीएम कार्ड और तीन अलग-अलग बैंकों की चेक बुक सहित ₹15000 नगद बरामद किया है. बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 10 लख रुपए है. पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य अपराधों का इतिहास खंगाल रही है. वहीं इसके साथ यह भी जानकारी जुटा रही है कि इन आरोपियों के द्वारा अन्य कितने स्थानों पर इस तरह की धोखाधड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पत्नी छोड़ कर गई तो पति ने साले का किया अपहरण, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.