ETV Bharat / state

ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील रील्स बनाने वाले निकले पति-पत्नी, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी - RISHIKESH COUPLE INSTAGRAM REELS

ऋषिकेश में गंगा किनारे बनाई अश्लील रील्स, रील्स बनाने वाले निकले पति-पत्नी, पुलिस ने रुड़की से किया गिरफ्तार

Concept Image
कॉन्सेप्ट (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:19 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा किनारे अश्लील रील्स बनाकर वायरल करने वाले पति-पत्नी निकले हैं. जिन्हें अब लक्ष्मण झूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने अश्लील वीडियो दोबारा न बनाने की हिदायत दी है. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर फिर से कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी भी दी. गिरफ्तारी से सबक लेकर पति-पत्नी ने रील्स बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले स्थान पर अश्लील वीडियो न बनाने की अपील की है.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकी सेतु पुल के पास गंगा किनारे शूट की गई रील्स (वीडियो) वायरल हुई थी. जिसमें युवक और युवती की अश्लील तरीके से वीडियो बनाते दिखाई दिए थे. जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल एक्शन लेकर वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ लक्ष्मण झूला थाने में मु.अ.सं. 66/2024 धारा 296 बीएनएस और 67A आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया.

अश्लील रील बनाने वाले पति-पत्नी रुड़की से गिरफ्तार: वहीं, लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक को विवेचना सौंपी गई. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई. इसी कड़ी में पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और लोकेशन के आधार पर एक युवक और युवती को रुड़की से गिरफ्तार किया. जो दोनों आपस में पति-पत्नी निकले. जिसके बाद पुलिस दोनों को लक्ष्मण झूला थाने ले आई.

कोर्ट और पुलिस की ओर से तलब करने पर होना होगा पेश: वहीं, दोनों से पूछताछ कर धारा 35 (3) बीएनएस का नोटिस दिया गया. जिसमें कहा गया कि कोर्ट और पुलिस की ओर से तलब किए जाने पर नियत तिथि में उपस्थित होना होगा. फिलहाल, इस पूरे अभियोग में विवेचना चल रही है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों ने रील्स बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले क्षेत्र में अश्लील वीडियो शूट नहीं करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा किनारे अश्लील रील्स बनाकर वायरल करने वाले पति-पत्नी निकले हैं. जिन्हें अब लक्ष्मण झूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने अश्लील वीडियो दोबारा न बनाने की हिदायत दी है. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर फिर से कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी भी दी. गिरफ्तारी से सबक लेकर पति-पत्नी ने रील्स बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले स्थान पर अश्लील वीडियो न बनाने की अपील की है.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकी सेतु पुल के पास गंगा किनारे शूट की गई रील्स (वीडियो) वायरल हुई थी. जिसमें युवक और युवती की अश्लील तरीके से वीडियो बनाते दिखाई दिए थे. जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल एक्शन लेकर वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ लक्ष्मण झूला थाने में मु.अ.सं. 66/2024 धारा 296 बीएनएस और 67A आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया.

अश्लील रील बनाने वाले पति-पत्नी रुड़की से गिरफ्तार: वहीं, लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक को विवेचना सौंपी गई. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई. इसी कड़ी में पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और लोकेशन के आधार पर एक युवक और युवती को रुड़की से गिरफ्तार किया. जो दोनों आपस में पति-पत्नी निकले. जिसके बाद पुलिस दोनों को लक्ष्मण झूला थाने ले आई.

कोर्ट और पुलिस की ओर से तलब करने पर होना होगा पेश: वहीं, दोनों से पूछताछ कर धारा 35 (3) बीएनएस का नोटिस दिया गया. जिसमें कहा गया कि कोर्ट और पुलिस की ओर से तलब किए जाने पर नियत तिथि में उपस्थित होना होगा. फिलहाल, इस पूरे अभियोग में विवेचना चल रही है. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों ने रील्स बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले क्षेत्र में अश्लील वीडियो शूट नहीं करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.