ETV Bharat / state

आठवीं पास पति का दर्द; बोला- ग्रेजुएट पत्नी अंग्रेजी बोल परिवार का अपमान करती है - AGRA FAMILY COUNSELING CENTER

HUSBAND WIFE DISPUTE : पति का आरोप- अनाप-शनाप करती है खरीदारी. परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला.

काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी में सुलह.
काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी में सुलह. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 1:50 PM IST

आगरा : परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक अजब-गजब मामला पहुंचा. काउंसलर ने जब पति की काउंसलिंग की तो उसने अपना दुखड़ा सुनाया. बताया कि वह आठवीं पास हूं. उसका अच्छा व्यवसाय है. जबकि, मेरी पत्नी ग्रेजुएट है. वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. पत्नी के पिता ने मेरा व्यवसाय देख शादी की थी. अब पत्नी ज्यादा शिक्षित होने की वजह से छोटी- छोटी बातों पर मुझे और परिवार को अपमानित करती है. दो माह से वह झगड़ा करके मायके में रह रही है. पुलिस से हमारी ही शिकायत कर दी. इससे यहां आना पड़ा है. काउंसलिंग में पति और पत्नी को समझाया गया तो दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए.

शनिवार को दंपत्तियों के विवाद को सुलझाने के लिए हो रही मध्यस्थता के दौरान कई झगड़े ऐसे आए कि जिनमें काउंसलर को समझाने में अधिक समय नहीं लगा. 35 जोड़ों की काउंसलिंग की. इसमें 14 जोड़े ने एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर फिर से खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए.

पत्नी ने की थी पति और ससुरालियों की शिकायत : काउसंलर ने बताया कि एक दंपत्ति का विवाह नवंबर, 2023 में हुआ था. पत्नी ग्रेजुएट है. वह अंग्रेजी बोलती है. जबकि, पति आठवीं पास है. ससुराल में सभी कम पढ़े हैं. ये बात पत्नी को अच्छी नहीं लगती है. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी और पति में झगड़े होने लगे. मायके जाकर पत्नी ने पुलिस से पति और ससुराल वालों की शिकायत कर दी थी. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. शनिवार को पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई.

अनाप -शनाप करती है खरीदारी : पति ने काउंसलिंग में बताया कि आरोप लगाया कि पत्नी बात-बात पर अंग्रेजी बोलकर अपमानित करती है. अंग्रेजी में गालियां देती है. मुझे और मेरे परिवार को गवार बोलती है. अनाप-शनाप खरीदारी करती है. किसी ना किसी बात पर झगड़ती है. फिर, घर का काम भी नहीं करती है. कुछ कहो तो कहती है कि तुमसे शादी करके मेरा नसीब ही खराब हो गया. मैं नौकरानी नहीं हूं.

काउंसलिंग में समझाने पर मान गई पत्नी : काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि पति की पीड़ा सुनकर पत्नी की काउंसलिंग की. पत्नी को समझाया कि शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई है. आप शिक्षित हैं तो अपनी पढ़ाई का सही इस्तेमाल करिए. आगे की पढ़ाई जारी करें. पति का व्यवसाय कैसे और बढ़े इसमें मदद कीजिए. जब पति आपकी सारी इच्छाएं पूरी कर रहा है तो फिर बात बात पर परिवार को अपनी पढ़ाई का रौब दिखाकर अपमानित करना ठीक नहीं है. इससे वह बात मानकर पति के साथ ससुराल चली गई.

बीस साल बाद कलह फिर सुलह : काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एक अन्य मामले में शादी के 20 वर्ष बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया. दो वर्ष से पत्नी मायके में रह रही थी. पत्नी का आरोप है कि पति चार बेटियां होने का उलाहना देता है. जबकि, उसके पांचवा पुत्र भी हुआ है. पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई. जिसमें पति को समझाया तो दोनों में सुलह हो गई.

यह भी पढ़ें : अजब-गजब मामले; पत्नी के पढ़ाई करने पर पति ने मायके छोड़ा, बोला- मुझे नौकरी नहीं करानी, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला

आगरा : परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक अजब-गजब मामला पहुंचा. काउंसलर ने जब पति की काउंसलिंग की तो उसने अपना दुखड़ा सुनाया. बताया कि वह आठवीं पास हूं. उसका अच्छा व्यवसाय है. जबकि, मेरी पत्नी ग्रेजुएट है. वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. पत्नी के पिता ने मेरा व्यवसाय देख शादी की थी. अब पत्नी ज्यादा शिक्षित होने की वजह से छोटी- छोटी बातों पर मुझे और परिवार को अपमानित करती है. दो माह से वह झगड़ा करके मायके में रह रही है. पुलिस से हमारी ही शिकायत कर दी. इससे यहां आना पड़ा है. काउंसलिंग में पति और पत्नी को समझाया गया तो दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए.

शनिवार को दंपत्तियों के विवाद को सुलझाने के लिए हो रही मध्यस्थता के दौरान कई झगड़े ऐसे आए कि जिनमें काउंसलर को समझाने में अधिक समय नहीं लगा. 35 जोड़ों की काउंसलिंग की. इसमें 14 जोड़े ने एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर फिर से खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए.

पत्नी ने की थी पति और ससुरालियों की शिकायत : काउसंलर ने बताया कि एक दंपत्ति का विवाह नवंबर, 2023 में हुआ था. पत्नी ग्रेजुएट है. वह अंग्रेजी बोलती है. जबकि, पति आठवीं पास है. ससुराल में सभी कम पढ़े हैं. ये बात पत्नी को अच्छी नहीं लगती है. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी और पति में झगड़े होने लगे. मायके जाकर पत्नी ने पुलिस से पति और ससुराल वालों की शिकायत कर दी थी. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. शनिवार को पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई.

अनाप -शनाप करती है खरीदारी : पति ने काउंसलिंग में बताया कि आरोप लगाया कि पत्नी बात-बात पर अंग्रेजी बोलकर अपमानित करती है. अंग्रेजी में गालियां देती है. मुझे और मेरे परिवार को गवार बोलती है. अनाप-शनाप खरीदारी करती है. किसी ना किसी बात पर झगड़ती है. फिर, घर का काम भी नहीं करती है. कुछ कहो तो कहती है कि तुमसे शादी करके मेरा नसीब ही खराब हो गया. मैं नौकरानी नहीं हूं.

काउंसलिंग में समझाने पर मान गई पत्नी : काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि पति की पीड़ा सुनकर पत्नी की काउंसलिंग की. पत्नी को समझाया कि शादी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई है. आप शिक्षित हैं तो अपनी पढ़ाई का सही इस्तेमाल करिए. आगे की पढ़ाई जारी करें. पति का व्यवसाय कैसे और बढ़े इसमें मदद कीजिए. जब पति आपकी सारी इच्छाएं पूरी कर रहा है तो फिर बात बात पर परिवार को अपनी पढ़ाई का रौब दिखाकर अपमानित करना ठीक नहीं है. इससे वह बात मानकर पति के साथ ससुराल चली गई.

बीस साल बाद कलह फिर सुलह : काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एक अन्य मामले में शादी के 20 वर्ष बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया. दो वर्ष से पत्नी मायके में रह रही थी. पत्नी का आरोप है कि पति चार बेटियां होने का उलाहना देता है. जबकि, उसके पांचवा पुत्र भी हुआ है. पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई. जिसमें पति को समझाया तो दोनों में सुलह हो गई.

यह भी पढ़ें : अजब-गजब मामले; पत्नी के पढ़ाई करने पर पति ने मायके छोड़ा, बोला- मुझे नौकरी नहीं करानी, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.