उत्तरकाशी: सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोगत तल्ला के कोट गांव के ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने का निणर्य लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है, जिससे उन्होंने गांव में ही भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया.
कोट गांव के ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे: कोट गांव में भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम गढ़वाल गाड़ से जोगत तल्ल कोट मोटरमार्ग के लिए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 में घोषणा भी की थी, लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोष है. इसके बाद उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन को भी पत्र लिखा, लेकिन किसी ने उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया, जिसके चलते अब ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
शासन को भेजी गई डीपीआर: बीते दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और तहसीलदार महेंद्र बिष्ट ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे, लेकिन भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीण नहीं मानें और धरने पर डटे रहे. वहीं, लोनिवि (चिन्यालीसौड़ ) के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए 1.74 करोड़ रुपए की लागत की डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है. स्वीकृति मिलने पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-