ETV Bharat / state

भीषण गर्मी ले रही बेजुबानों की जान, कानपुर के नानाराव पार्क में सैकड़ों चमगादड़ों ने तोड़ा दम, 23 दिनों से लगातार पारा 40 के पार - BATS DIED FROM HEAT IN KANPUR - BATS DIED FROM HEAT IN KANPUR

प्रचंड गर्मी से इंसानों के साथ साथ बेजुबानों का भी जीना मुहाल हो गया है. कानपुर के फूलबाग इलाके में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है. जिससे इलाके में महामारी फैलने की आशंका से लोग डरे हुए हैं. कुछ दिन पहले भी इलाके में सैकड़ों चमगादड़ मर गए थे.

भीषण गर्मी में दम तोड़ रहे बेजुबान
भीषण गर्मी में दम तोड़ रहे बेजुबान (Photo Credit ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:49 PM IST


कानपुर: कानपुर जिले में कई दिनों से सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है. इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के चलते लगातार इंसानों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब बेजुबान भी हताहत हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह जब शहर के फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में लोग पहुंचे तो देखा, कि पेड़ों पर सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मरे हुए लटके हैं. लोगों ने तुरंत पशु चिकित्साधिकारी को इसकी जानकारी दी. जब डॉक्टरों ने आकर देखा, तो सामने आया कि भीषण गर्मी के चलते चमगादड़ों की मौत हो गई है.

सूरज का सितम, चिलचिलाती धूप का टॉर्चर.. (VIDEO Credit ETV BHARAT)

कुछ दिन पहले भी चमगादड़ों की हुई थी मौत: बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले भी इसी पार्क में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मर गए थे. हालांकि, तब जिम्मेदार अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराकर साफ-सफाई करा दी थी. इस मामले को लेकर जू निदेशक केके सिंह ने बताया, कि नानाराव पार्क में चमगादड़ों की मौत हुई है. यह सूचना मिली थी. पूरी संभावना है, कि गर्मी से ही चमगादड़ों ने दम तोड़ा.

हीटस्ट्रोक से कई लोगों की मौत: कानपुर में सोमवार को जहां 15 से अधिक शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. वहीं, मंगलवार को भी हीटस्ट्रोक से कई लोगों ने दम तोड़ दिया. एक नंबर प्लेटफार्म के पास हेड कांस्टेबल बीके सिंह अचानक ही बेहोश होकर गिर गए. जब तक पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. उनकी मौत हो गई. इसी तरह सचेंडी थाना पुलिस को बंबा के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. अलग अलग कई थाना इलाकों में भी पुलिस को बॉडी मिलीं हैं. कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना था, कि अधिकांश मौत भीषण गर्मी के चलते हुई है.

23 दिनों से लगातार पारा 40 के पार: सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया, कि कानपुर में पिछले 23 दिनों से लगातार दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. जब तापमान 42 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन फील एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक लगती है. इसी तरह रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना है. दिन और रात का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा है.

पिछले पांच दिनों के तापमान की स्थिति:

तारीख अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
18/06/202445.2 डिग्री 31.0 डिग्री
17/06/202445.8 डिग्री30.8 डिग्री
16/06/202445.2 डिग्री29.0 डिग्री
15/06/202445.0 डिग्री31.5 डिग्री
14/06/202445.2 डिग्री32.0 डिग्री


ये भी पढ़ें: मानसून से पहले भट्ठी जैसा भभक रहा यूपी: प्रयागराज सबसे गर्म, सुल्तानपुर में 19 साल का रिकार्ड टूटा; ताज घूमने आए पर्यटक की मौत - up weather update


कानपुर: कानपुर जिले में कई दिनों से सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है. इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी के चलते लगातार इंसानों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब बेजुबान भी हताहत हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह जब शहर के फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में लोग पहुंचे तो देखा, कि पेड़ों पर सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मरे हुए लटके हैं. लोगों ने तुरंत पशु चिकित्साधिकारी को इसकी जानकारी दी. जब डॉक्टरों ने आकर देखा, तो सामने आया कि भीषण गर्मी के चलते चमगादड़ों की मौत हो गई है.

सूरज का सितम, चिलचिलाती धूप का टॉर्चर.. (VIDEO Credit ETV BHARAT)

कुछ दिन पहले भी चमगादड़ों की हुई थी मौत: बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले भी इसी पार्क में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ मर गए थे. हालांकि, तब जिम्मेदार अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराकर साफ-सफाई करा दी थी. इस मामले को लेकर जू निदेशक केके सिंह ने बताया, कि नानाराव पार्क में चमगादड़ों की मौत हुई है. यह सूचना मिली थी. पूरी संभावना है, कि गर्मी से ही चमगादड़ों ने दम तोड़ा.

हीटस्ट्रोक से कई लोगों की मौत: कानपुर में सोमवार को जहां 15 से अधिक शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. वहीं, मंगलवार को भी हीटस्ट्रोक से कई लोगों ने दम तोड़ दिया. एक नंबर प्लेटफार्म के पास हेड कांस्टेबल बीके सिंह अचानक ही बेहोश होकर गिर गए. जब तक पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. उनकी मौत हो गई. इसी तरह सचेंडी थाना पुलिस को बंबा के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. अलग अलग कई थाना इलाकों में भी पुलिस को बॉडी मिलीं हैं. कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना था, कि अधिकांश मौत भीषण गर्मी के चलते हुई है.

23 दिनों से लगातार पारा 40 के पार: सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया, कि कानपुर में पिछले 23 दिनों से लगातार दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. जब तापमान 42 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन फील एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक लगती है. इसी तरह रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना है. दिन और रात का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा है.

पिछले पांच दिनों के तापमान की स्थिति:

तारीख अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
18/06/202445.2 डिग्री 31.0 डिग्री
17/06/202445.8 डिग्री30.8 डिग्री
16/06/202445.2 डिग्री29.0 डिग्री
15/06/202445.0 डिग्री31.5 डिग्री
14/06/202445.2 डिग्री32.0 डिग्री


ये भी पढ़ें: मानसून से पहले भट्ठी जैसा भभक रहा यूपी: प्रयागराज सबसे गर्म, सुल्तानपुर में 19 साल का रिकार्ड टूटा; ताज घूमने आए पर्यटक की मौत - up weather update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.