ETV Bharat / state

...जब पहुंचा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मानव तस्करी का मामला, एसपी भी रह गए दंग - Jan Shikayat Samadhan Program

Jharkhand police program.खूंटी में जन शिकायत समाधान शिविर में एक अनोखा मामला सामने आया है. मामला मानव तस्करी से जुड़ा है और 20 साल पुराना है. एसपी ने मामले में कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना को दिया है.

Jan Shikayat Samadhan Program
खूंटी में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनते एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 7:31 PM IST

खूंटीः झारखंड पुलिस की ओर से खूंटी में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. खूंटी नगर भवन में आयोजित पुलिस की जन शिकायत शिविर में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. मामला मानव तस्करी से जुड़ा है. 20 साल से लापता एक बच्ची का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है और बच्ची को खोज लाने का वादा परिजनों से किया है. वहीं शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद और आपसी कलह के मामले सामने आये हैं.

2004 से लापता है बच्ची

लापता बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के मारंगहदा इलाके से उनकी बच्ची 2004 से लापता है. परिजनों ने पूर्व में ही मामले की शिकायत खूंटी थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद उस वक्त पुलिस ने बच्ची को ढूंढ लाने का वादा किया था, लेकिन पुलिस लापता बच्ची को ढूंढने में विफल साबित हुई. लापता बच्ची की मां थाना का चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मां ने थाना जाना छोड़ दिया.

Jan Shikayat Samadhan Program
जनता की समस्या सुनते खूंटी एसपी अमन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

बच्ची की मां ने एसपी से लगायी गुहार

पुलिस की जन शिकायत कार्यक्रम में लापता बच्ची की मां 20 सालों के बाद पहुंची और बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है. बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही एक दलाल बहला-फुसला कर ले गया था और किसी बड़े शहर में बेच दिया था. इसके बाद उन्होंने खूंटी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन शिकायत करने के कुछ सालों बाद तस्कर मर गया. इस कारण उसने बच्ची को कहां ले जाकर बेचा था इस बात का पता नहीं चल सका. साथ ही पुलिस भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई.

एसपी ने बच्ची को ढूंढ निकालने का दिया निर्देश

इधर, जन शिकायत शिविर में महिला का आवेदन मिलने के बाद खूंटी एसपी अमन कुमार एक्शन में आये और महिला थाना एवं खूंटी थाना को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस मामले का निष्पादन कर रिपोर्ट करें.

Jan Shikayat Samadhan Program
कार्यक्रम में मौजूद खूंटी एसपी अमन कुमार और अन्य अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

शिविर में 60 से अधिक आवेदन पड़े

गौरतलब हो कि इस शिविर में खूंटी अनुमंडल से 60 से अधिक मामले आये हैं. जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद, मारपीट और आपसी झगड़े से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों ने सदर थाना को शिफ्ट करने की रखी मांग - Jan Shikayat Samadhan

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस के पास पहुंच रहे लोग - Jan Shikayat Samadhan in bokaro

21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

खूंटीः झारखंड पुलिस की ओर से खूंटी में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. खूंटी नगर भवन में आयोजित पुलिस की जन शिकायत शिविर में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. मामला मानव तस्करी से जुड़ा है. 20 साल से लापता एक बच्ची का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है और बच्ची को खोज लाने का वादा परिजनों से किया है. वहीं शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद और आपसी कलह के मामले सामने आये हैं.

2004 से लापता है बच्ची

लापता बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के मारंगहदा इलाके से उनकी बच्ची 2004 से लापता है. परिजनों ने पूर्व में ही मामले की शिकायत खूंटी थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद उस वक्त पुलिस ने बच्ची को ढूंढ लाने का वादा किया था, लेकिन पुलिस लापता बच्ची को ढूंढने में विफल साबित हुई. लापता बच्ची की मां थाना का चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मां ने थाना जाना छोड़ दिया.

Jan Shikayat Samadhan Program
जनता की समस्या सुनते खूंटी एसपी अमन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

बच्ची की मां ने एसपी से लगायी गुहार

पुलिस की जन शिकायत कार्यक्रम में लापता बच्ची की मां 20 सालों के बाद पहुंची और बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है. बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही एक दलाल बहला-फुसला कर ले गया था और किसी बड़े शहर में बेच दिया था. इसके बाद उन्होंने खूंटी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन शिकायत करने के कुछ सालों बाद तस्कर मर गया. इस कारण उसने बच्ची को कहां ले जाकर बेचा था इस बात का पता नहीं चल सका. साथ ही पुलिस भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई.

एसपी ने बच्ची को ढूंढ निकालने का दिया निर्देश

इधर, जन शिकायत शिविर में महिला का आवेदन मिलने के बाद खूंटी एसपी अमन कुमार एक्शन में आये और महिला थाना एवं खूंटी थाना को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस मामले का निष्पादन कर रिपोर्ट करें.

Jan Shikayat Samadhan Program
कार्यक्रम में मौजूद खूंटी एसपी अमन कुमार और अन्य अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

शिविर में 60 से अधिक आवेदन पड़े

गौरतलब हो कि इस शिविर में खूंटी अनुमंडल से 60 से अधिक मामले आये हैं. जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद, मारपीट और आपसी झगड़े से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें-

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों ने सदर थाना को शिफ्ट करने की रखी मांग - Jan Shikayat Samadhan

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस के पास पहुंच रहे लोग - Jan Shikayat Samadhan in bokaro

21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.