ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मूर्ति खंडित होने पर आधी रात को हुआ जमकर हंगामा, आज दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Haldwani uproar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

Uproar over idol broken in Haldwani हल्द्वानी में सोमवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. दरअसल होलिका ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति किसी शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग आधी रात को नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकल आए. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. लोगों ने पुलिस को आरोपियों को आज मंगलवार दोपहर तक गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. Haldwani crime news

Haldwani crime news
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति टूटने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है. घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है. बताया जा रहा है कि सिंधी चौराहे स्थित होलिका ग्राउंड में भक्त प्रह्लाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ.

मूर्ति तोड़ने पर हंगामा: हिंदूवादी संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे. भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी बीच देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एक समुदाय के युवक के ऊपर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आरोप लगाया गया कि होलिका ग्राउंड के पास फल का ठेला लगाने वाले कुछ लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

हल्द्वानी समाचार (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने शांत कराया मामला: इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार यानी आज 24 सितंबर दोपहर तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है. इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है. देर रात करीब 12 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने यहां जमा लोगों को समझा बुझाकर हटाया. वहीं कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: असामाजिक तत्वों ने प्राचीन देवी मंदिर में की तोड़फोड़-आगजनी, पौड़ी डीएम ने दिए जांच के आदेश

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति टूटने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है. घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है. बताया जा रहा है कि सिंधी चौराहे स्थित होलिका ग्राउंड में भक्त प्रह्लाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ.

मूर्ति तोड़ने पर हंगामा: हिंदूवादी संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे. भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी बीच देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एक समुदाय के युवक के ऊपर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आरोप लगाया गया कि होलिका ग्राउंड के पास फल का ठेला लगाने वाले कुछ लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

हल्द्वानी समाचार (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने शांत कराया मामला: इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार यानी आज 24 सितंबर दोपहर तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है. इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है. देर रात करीब 12 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने यहां जमा लोगों को समझा बुझाकर हटाया. वहीं कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: असामाजिक तत्वों ने प्राचीन देवी मंदिर में की तोड़फोड़-आगजनी, पौड़ी डीएम ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.