ETV Bharat / state

खानपुर में पानी की भारी समस्या, दिल्ली सरकार और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन - problem of water in Khanpur F Block - PROBLEM OF WATER IN KHANPUR F BLOCK

problem of water in Khanpur F Block: दिल्ली में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के खानपुर वार्ड एक्सटेंशन F ब्लॉक के लोग गर्मी से ज्यादा पानी की समस्या से परेशान है. यहां नलों में पानी तो होली के बाद से नहीं आया है. अब पानी के टैंकर वाले भी पानी ना मिलने की बात कर सप्लाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर फूट पड़ा है.

खानपुर F ब्लॉक में पानी की भारी समस्या लोगों ने किया प्रदर्शन
खानपुर F ब्लॉक में पानी की भारी समस्या लोगों ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 3:53 PM IST

खानपुर F ब्लॉक में पानी की भारी समस्या लोगों ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ने के साथ अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है. तस्वीर राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड एक्सटेंशन F ब्लॉक की है. जहां पर राजस्थानी महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर एक्सटेंशन एफ ब्लॉक की ये तस्वीर है, जहां पर हाथों में खाली बाल्टी लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन लोगों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, इन लोगों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल में सत्ता में आने से पहले तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले कई सालों से यह लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. अब तो पिछले दो-तीन महीने से और भी हालात खराब है.

पीने का पानी लोग खरीद कर पी रहे हैं, लेकिन अब तो कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा. पहले पानी जैसा भी आ रहा था वह अब बिल्कुल नहीं आ रहा है. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से भी शिकायत की है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

ये भी पढ़ें : कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो.

वहीं बीजेपी की स्थानीय निगम पार्षद ममता यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं. अगर दिल्ली में इन लोगों ने काम किया होता तो आज दिल्ली की जनता पानी के लिए नहीं तरसती.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

खानपुर F ब्लॉक में पानी की भारी समस्या लोगों ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ने के साथ अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है. तस्वीर राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड एक्सटेंशन F ब्लॉक की है. जहां पर राजस्थानी महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर एक्सटेंशन एफ ब्लॉक की ये तस्वीर है, जहां पर हाथों में खाली बाल्टी लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इन लोगों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, इन लोगों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल में सत्ता में आने से पहले तमाम बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले कई सालों से यह लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. अब तो पिछले दो-तीन महीने से और भी हालात खराब है.

पीने का पानी लोग खरीद कर पी रहे हैं, लेकिन अब तो कपड़े धोने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा. पहले पानी जैसा भी आ रहा था वह अब बिल्कुल नहीं आ रहा है. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से भी शिकायत की है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

ये भी पढ़ें : कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो.

वहीं बीजेपी की स्थानीय निगम पार्षद ममता यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं. अगर दिल्ली में इन लोगों ने काम किया होता तो आज दिल्ली की जनता पानी के लिए नहीं तरसती.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.