जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल गोदाम क्षेत्र स्थित लक्ष्मी टिंबर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते गौदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं लकड़ी गोदाम के सुरक्षा गार्ड ने लकड़ी मालिक को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लकड़ी गोदाम में लगी आग गर्मी के कारण आग फैल गई और वहां रखे रबर में भी आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काला धुआं और आग दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन आग के भीषण रूप के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था.
टिस्को और झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने से स्थानीय लोगों और लकड़ी मालिकों में गुस्सा था. मौके पर पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखी लकड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं.
इस मामले में बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: तेज बारिश के बीच दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख - Fire broke out in Jamshedpur
यह भी पढ़ें: 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल में लगी आग पर पाया गया काबू, लाखों के सामान जलकर राख - Fire in BSNL Ranchi