मथुरा : चौक बाजार में कपड़ों की एक दुकान में भीषण आग लग गई. घटना रविवार रात की है. जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान घनी आबादी के बीच होने से आसपास के लोग भी सहमे रहे. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
थाना गोविंद नगर इलाके के चौक बाजार में जीबी प्लाजा में राजीव अग्रवाल की कपड़े की दुकान है. राजीव के अनुसार रोजाना की तरह वह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. इसके कुछ देर बाद ही पड़ोसियों ने बताया कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है. इस पर वह भागकर तुरंत दुकान पर पहुंचे.
जैसे-तैसे उन्होंने शटर का ताला खोला. शटर उठाते ही आग की लपटें निकलने लगीं. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी.
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका. दुकान में रखे सभी कपड़े जल गए. राजीव अग्रवाल के अनुसार घटना में कई लाख रुपये के कपड़े जल गए. आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल पा रहा है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : बनारस की फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, 23 पर्यटकों को बचाया