ETV Bharat / state

ये है जबरा फैन, सीने पर गुदवाया मोदी और योगी का टैटू - पटना में जबरा फैन

Huge Fan Of Modi And Yogi In Patna:फिल्म कलाकारों या खिलाड़ियों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती देखी होंगी, लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री को लेकर इतनी चाहत कि वह अपने शरीर पर टैटू गुदवा लिया. यह शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग है.

पटना में जबरा फैन
पटना में जबरा फैन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 6:23 AM IST

जानिए जबरा फैन ने क्या कहा

पटना: "मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया" ये गाना आपने फिल्म जबरा में जरूर सुना होगा. जिसमें शाहरुख खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए दीवानगी की सारी हदों को पार कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि, बिहार के विनोद बिहारी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया है. वहीं नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए हुए है.

पटना में मोदी और योगी का जबरा फैन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया. ऐसे में देर रात तक राजभवन के बाहर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में जश्न दिखा. वहीं नरेंद्र मोदी के जबरा फैन विनोद बिहारी ने बताया कि वह 8 महीने पहले साउथ अफ्रीका से बिहार लौटे थे. सरकार बदलने की भनक लगी तो चार दिनों से पटना में टिके हुए हैं. वह अपने सीने में दाईं तरफ माता-पिता का टैटू बनवाए हुए हैं वहीं बाई तरफ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाए हुए हैं.

कोई नीतीश का तो कोई मोदी का दिवाना
कोई नीतीश का तो कोई मोदी का दिवाना

मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण: विनोद ने कहा कि नरेंद्र मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण हैं.अब हमारे हनुमान सम्राट चौधरी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं तो बिहार में राम राज्य आ गया है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 4 महीने पहले सीने पर बीजेपी बिहार का टैटू बनवाए हुए थे. काफी दर्द सहकार उन्होंने टैटू बनवाया था. अब संयोग देखिए कि अयोध्या मंदिर में प्रभु राम के विराजने के बाद नीतीश कुमार भी भाजपा के साथ हो लिए हैं और बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार बन गई है.

नीतीश कुमार सबके हैं: इसी बीच नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए दिन भर घूमते रहे. उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार सबके हैं. इस बार लगातार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उन्होंने कांग्रेस को नानी याद दिला दी है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का यही संदेश है कि मरते दम तक सिर्फ नीतीशे कुमार."

नीतीश और मोदी को समझने में उम्र गुजर जाएगी: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी राजनीति में काफी बच्चे हैं और उनमें मैच्योरिटी की कमी है. चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों नेताओं को समझ पाना मुश्किल है. इन्हें कोई नहीं समझ सकता है. और उनके जो फैन है उनको समझिए कि कितने पागल हैं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को समझने में लोगों की उम्र गुजर जाएगी, लेकिन समझ नहीं पाएंगे और इसीलिए उनके जो प्रशंसक हैं वह सभी हद पार कर प्यार करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

इसे भी पढ़ेंः नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

इसे भी पढ़ेंः 'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

इसे भी पढ़ेंः 'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

जानिए जबरा फैन ने क्या कहा

पटना: "मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया" ये गाना आपने फिल्म जबरा में जरूर सुना होगा. जिसमें शाहरुख खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए दीवानगी की सारी हदों को पार कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि, बिहार के विनोद बिहारी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया है. वहीं नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए हुए है.

पटना में मोदी और योगी का जबरा फैन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया. ऐसे में देर रात तक राजभवन के बाहर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में जश्न दिखा. वहीं नरेंद्र मोदी के जबरा फैन विनोद बिहारी ने बताया कि वह 8 महीने पहले साउथ अफ्रीका से बिहार लौटे थे. सरकार बदलने की भनक लगी तो चार दिनों से पटना में टिके हुए हैं. वह अपने सीने में दाईं तरफ माता-पिता का टैटू बनवाए हुए हैं वहीं बाई तरफ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाए हुए हैं.

कोई नीतीश का तो कोई मोदी का दिवाना
कोई नीतीश का तो कोई मोदी का दिवाना

मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण: विनोद ने कहा कि नरेंद्र मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण हैं.अब हमारे हनुमान सम्राट चौधरी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं तो बिहार में राम राज्य आ गया है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 4 महीने पहले सीने पर बीजेपी बिहार का टैटू बनवाए हुए थे. काफी दर्द सहकार उन्होंने टैटू बनवाया था. अब संयोग देखिए कि अयोध्या मंदिर में प्रभु राम के विराजने के बाद नीतीश कुमार भी भाजपा के साथ हो लिए हैं और बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार बन गई है.

नीतीश कुमार सबके हैं: इसी बीच नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए दिन भर घूमते रहे. उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार सबके हैं. इस बार लगातार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उन्होंने कांग्रेस को नानी याद दिला दी है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का यही संदेश है कि मरते दम तक सिर्फ नीतीशे कुमार."

नीतीश और मोदी को समझने में उम्र गुजर जाएगी: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी राजनीति में काफी बच्चे हैं और उनमें मैच्योरिटी की कमी है. चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों नेताओं को समझ पाना मुश्किल है. इन्हें कोई नहीं समझ सकता है. और उनके जो फैन है उनको समझिए कि कितने पागल हैं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को समझने में लोगों की उम्र गुजर जाएगी, लेकिन समझ नहीं पाएंगे और इसीलिए उनके जो प्रशंसक हैं वह सभी हद पार कर प्यार करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

इसे भी पढ़ेंः नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

इसे भी पढ़ेंः 'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

इसे भी पढ़ेंः 'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.