कोडरमा : सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर जिले में कांवड़ पदयात्रा निकाली गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पदयात्रा में शामिल हुए. 15 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव भी शामिल हुईं. उन्होंने इस कांवड़ पद यात्रा के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जिले की सुख-समृद्धि की कामना की. शिव भक्तों ने भी यात्रा से संबंधित अपने अनुभव साझा किए.
इस कांवड़ पद यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. पद यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी और शर्बत की व्यवस्था की है. मान्यता है कि सावन की चौथी सोमवारी को जो भी शिवभक्त इस कांवड़ पद यात्रा में शामिल होता है और 777 सीढ़ियां चढ़कर बाबा भोले को जल चढ़ाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
हर साल होता है कांवड़ यात्रा का आयोजन
बता दें कि हर साल सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर कोडरमा में कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया जाता है. कोडरमा में आयोजित इस कांवड़ पद यात्रा में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. पिछले 25 वर्षों से कोडरमा में कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस कांवड़ पद यात्रा में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से लाखों शिव भक्त शामिल होते हैं. इस कांवड़ पद यात्रा में शामिल होने के लिए शिव भक्त रविवार से ही पहुंचने लगते हैं जहां शिव भक्तों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है.
इस पद यात्रा में शिवभक्त झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल एकत्र करते हैं और 15 किलोमीटर की पद यात्रा के बाद कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ पर पहुंचते हैं. वहां वे 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.
यह भी पढ़ें:
साहिबगंज में निकाली गई 54 फीट लंबी कांवड़ यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ - Kanwar Yatra
WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS