ETV Bharat / state

उदयपुर से त्रिलोकीनाथ तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक व्हीक्ल सेवा, घाटी के लोगों को मिलेगी सुविधा - hrtc Electric vehicle - HRTC ELECTRIC VEHICLE

एचआरटीसी के केलांग डिपो ने उदयपुर से त्रिलोकीनाथ के लिए इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दी है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने से लाहौल घाटी के लोगों को यातायात की उचित सुविधा मिल पाएगी. वही, अब निगम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को भी बढ़ाएगा. इसके अलावा जल्द ही दो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा लाहौल घाटी में शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को बस के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें.

HRTC ELECTRIC VEHICLE
उदयपुर से त्रिलोकीनाथ के लिए शुरू हुई ईवी सेवा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 3:06 PM IST

लाहौल स्पीति: एचआरटीसी के केलांग डिपो ने उदयपुर से त्रिलोकीनाथ के लिए इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दी है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने से लाहौल घाटी के लोगों को यातायात की उचित सुविधा मिल पाएगी. वही, अब निगम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को भी बढ़ाएगा. इसके अलावा जल्द ही दो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा लाहौल घाटी में शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को बस के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें.

उधर केलांग डिपो के आरएम का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा का कहना है कि घाटी के विभिन्न लोकल रूटों पर जल्द ही उक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ती दिखाई देंगी. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा के आदेशों के बाद एक बार फिर से उक्त वाहनों को घाटी में चलाने की कवायद शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि केलांग डिपो के पास तीन इलेक्ट्रिक वैन हैं, जिसमें से एक को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों को भी जल्द लाहौल घाटी में शुरू किया जाएगा.

दुर्गन इलाकों में लोगों को नहीं मिल पा रहा बस सेवा का लाभ

लाहौल घाटी में निगम के द्वारा अपनी बस सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों में कई बार निगम की बस सेवा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब स्थानीय विधायक अनुराधा राणा की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. यहां पर इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा ग्रामीणों को दी जाए, ताकि उन्हें यातायात में सुविधा मिल सके.

चमत्कार या संयोग! 15 साल पहले गुम हुए आदि ब्रह्मा देवता आए सामने, देवालय में देख चौंक गए श्रद्धालु

लाहौल स्पीति: एचआरटीसी के केलांग डिपो ने उदयपुर से त्रिलोकीनाथ के लिए इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दी है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने से लाहौल घाटी के लोगों को यातायात की उचित सुविधा मिल पाएगी. वही, अब निगम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को भी बढ़ाएगा. इसके अलावा जल्द ही दो अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा लाहौल घाटी में शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को बस के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें.

उधर केलांग डिपो के आरएम का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा का कहना है कि घाटी के विभिन्न लोकल रूटों पर जल्द ही उक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ती दिखाई देंगी. स्थानीय विधायक अनुराधा राणा के आदेशों के बाद एक बार फिर से उक्त वाहनों को घाटी में चलाने की कवायद शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि केलांग डिपो के पास तीन इलेक्ट्रिक वैन हैं, जिसमें से एक को मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों को भी जल्द लाहौल घाटी में शुरू किया जाएगा.

दुर्गन इलाकों में लोगों को नहीं मिल पा रहा बस सेवा का लाभ

लाहौल घाटी में निगम के द्वारा अपनी बस सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों में कई बार निगम की बस सेवा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब स्थानीय विधायक अनुराधा राणा की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. यहां पर इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा ग्रामीणों को दी जाए, ताकि उन्हें यातायात में सुविधा मिल सके.

चमत्कार या संयोग! 15 साल पहले गुम हुए आदि ब्रह्मा देवता आए सामने, देवालय में देख चौंक गए श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.