शिमला: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस हादसे का पर्याय बन चुकी है. आये दिन कही न कही से एचआरटीसी बस हादसे की खबर सामने आती रहती है. आज भी राजधानी शिमला में एचआरटीसी और निजी बस के बीच भिड़ंत हुई है. इसकी वजह सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस कारण यात्रियों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग गए.
जानकारी के अनुसार शिमला में खलीनी चौक पर सुबह-सुबह एक HRTC और निजी बस में जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि दोनों बसों के भिड़ंत में किसी तरह की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है खलीनी चौक पर बस को घुमाते वक्त बसों का पिछला हिस्सा आपस में टकरा गया. जिसके बाद मौके पर खूब बवाल हुआ और सड़क पर लंबा जाम लग लगाय. वहीं, जाम लगने से यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हुई और जाम की वजह से भारी परेशानियां उठानी पड़ी.
जाम में फंसे अरविंद ठाकुर ने कहा, "आज सुबह वह शिमला से सिरमौर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान BCS चौक से आगे भयंकर जाम लगा हुआ था. खलीनी पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि दो बसों में टक्कर होने की वजह से जाम लगा है. उन्हें जल्दी नाहन पहुंचना था, लेकिन विकासनगर से खलीनी तक का 2 से 3 मिनट का सफर तय करने में उन्हें 30 से 35 मिनट लग गया, जिसके कारण वो काफी लेट हो गए".
वहीं, एक निजी कंपनी में काम करने वाले हितेंद्र ने कहा, "उन्हें साढ़े दस बजे ऑफिस पहुंचना था, लेकिन विकासनगर से खलीनी पहुंचने में 35 मिनट का समय लग गया. जाम के कारण उन्हें काफी देर हो गई. बसों में टक्कर होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है".
ये भी पढ़ें: HRTC ने की छप्पर फाड़ कमाई!, अगस्त महीने में जुटाया ₹70 करोड़ का राजस्व