नई दिल्ली: मानसून में चिलचिलाती धूप से जरूर राहत मिली हैं, लेकिन यह सुकून देने वाला मौसम दोपहिया वाहन चालकों के लिए अलग-अलग चुनौतियां भी पैदा करता है. बारिश में टूटी-फूटी सड़कें और गड्ढों में भरा पानी मोटरसाइकिल, स्कूटी और स्कूटर सवारों के लिए खतरनाक हैं. इस मौसम में दोपहिया वाहनों के खराब होने के ज्यादा चांस होते हैं. ऐसे में टू व्हिलर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसकी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. इस विषय पर 'ETV Bharat' ने करोलबाग स्थित एशिया के सबसे बड़े टू व्हिलर स्पेयर पार्ट्स मार्केट में मौजूद मैकेनिक से बात की. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या बताया?
करोलबाग में मौजूद दोपहिया स्पेयर पार्ट्स मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा बाजार कहा जाता है. मार्केट में बुलट बाबा के नाम से मशहूर मैकेनिक बाबा चौहान ने बताया कि वे 30 सालों से मैकेनिक का काम काम कर रहे हैं. बरसात के दिनों में बाइक के टैंक में पेट्रोल जाने की समस्या आम है. ऐसे में चालकों को अपने दोपहिया वाहनों में लगी पेट्रोल की टंकी का ढक्कन कस कर बंद करना चाहिए. यदि ढक्कन कसने के बाद भी ठीक से बंद नहीं हो रहा है तो उसे बदलवा लें. इस बात का भी ध्यान रखें कि पेट्रोल डलवाने के बाद ढक्कन को ठीक से बंद करें.
ठीक से बंद करें पेट्रोल टैंक का ढक्कनः यदि पेट्रोल टैंक में पानी चला जाता है तो उसे मैकेनिक के जरिए निकलवाना चाहिए. वरना, इंजन खराब हो सकता है. वहीं, अगर बाइक या स्कूटी किसी गहरे पानी में फंस जाती हैं और बंद हो जाती है, तो ऐसे में उसको आगे की ओर से आधे घंटे के लिए ऊपर उठा दें. इससे साइलेंसर के जरिए बाइक में गया पानी वापस निकल जाएगा. फिर बाइक स्टार्ट हो जाएगी. इसके अलावा बारिश के मौसम में बाइक के हेडलाइट एरिया को ढंक कर रखें.
वाहन का टायर घिसा हुआ न होः बुलेट स्टूडियो दुकान के मालिक वरुण धमीजा ने बताया कि मानसून में दोपहिया वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके वाहन का टायर घिसा हुआ न हो. ऐसे में बाइक के फिसलने का खतरा रहता है. इसके अलावा सीट कवर ठीक हो. अगर सीट कवर फटे होते हैं तो उसमें पानी भर जाने का खतरा रहता है और वो जल्दी सूखता नहीं है. वहीं, मडगार्ड भी जरूर लगवाना चाहिए. ताकि आप अपने और दूसरों के कपड़ों को गंदा होने से बचा सकें.
जानिए बाजार का इतिहासः वैसे देशभर में टू व्हिलर स्पेयर पार्ट्स के कई बाजार हैं. लेकिन राजधानी के करोलबाग में मौजूद दोपहिया स्पेयर पार्ट्स मार्किट एशिया का सबसे बड़ा बाजार कहा जाता है. मार्केट में कार्यरत दिल्ली स्कूटर ट्रेडर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट दीपक सचदेवा ने बताया कि 1968 से पहले दिल्ली के कई इलाकों में स्पेयर पार्ट्स की दुकानें फैली थी. करीब 1970 तक सभी दुकानें करोल बाग के नाईवाला में खुल गई. इसके बाद 1971 में एसोसिएशन का गठन किया गया.
वर्तमान में बाजार में करीब 5000 दुकानेंः वर्तमान में बाजार में करीब 5000 दुकानें हैं. इनमें से अधिकतर दुकानों में दोपहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स सेल करते हैं. वहीं दो चार दुकानें ऐसी भी हैं, जहां चार पहिया वाहन का सामान बिकता है. बाजार की खासियत है कि यहां से केवल दिल्ली या देश में ही बल्कि विदेशों में भी माल सप्लाई होती है. बाजार में बिकने वाले पार्ट्स की कई फैक्ट्रियां नोएडा, बवाना, फरीदाबाद आदि जगहों पर हैं. अब दिल्ली में कई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरियां हैं, जहां से माल आता है. अगर आप भी इस बार मानसून अपनी बाइक या स्कूटी को ठीक करना कहते हैं तो आप करोलबाग स्थित नाईवाला बाजार में जा सकते हैं. यहां किफायती रेट्स में स्पेयर पार्ट्स और सर्विस मिल जाएगी.