रायपुर: जैसे मां की जगह जीवन में कोई नहीं ले सकता ठीक उसी तरह से पिता की जगह जीवन में कोई नहीं भर सकता है. बच्चे के लिए मां अगर जीवन का शाश्वत सत्य है तो पिता अस्तित्व का विराट सत्य है. मां जीवन भर ममता की डोर बांधे रखती है तो पिता उस डोर की नीव को जीवन भर मजबूत बनाए रखता है. पिता वो होता है जो बिना कहे आपकी जरूरतों को समझ लेता है. उसे पूरा करने में अपनी पूरी जिंदगी होम देता है. पिता परिश्रम और त्याग की वो मूर्ति होता है जो आपके पीछे आपके लिए ताउम्र अपना जीवन गुजार देता है. पिता के इसी कर्तव्य और बलिदान को याद कर उनके सम्मान में फादर्स डे मनाया जाता है.
फादर्स डे पर पिता के नाम संदेश: हर साल जून के तीसरे संडे को हम फादर्स डे मनाते हैं. यह दिन पूरी तरह से दुनिया भर के सभी पिताओं को समर्पित होता है. एक बच्चे के जीवन में पिता का महत्व मां के बाद सबसे अहम होता है. वो पिता ही होता है जो हमें जीवन में अच्छे बुरे का ज्ञान देता है. वो पिता ही होता है जो हमें बुराईयों से निकालकर अच्छाईयों की ओर ले जाता है. पिता न सिर्फ परिवार का स्तंभ होता है बल्कि बच्चों के आगे मुसीबत की घड़ी में चट्टान की तरह डटकर खड़ा हो जाता है. जिंदगी की शुरुआत से लेकर जिंदगी के अंत तक उसका मकसद अपने बच्चों को सही मार्ग पर ले जाने का होता है. पिता के सम्मान के लिए कोई दिन तो ऐसे निश्चित नहीं किया जा सकता है. पर फादर्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन हम अपने पिता के सम्मान में एक खास तौर से उस दिन को सेलीब्रेट करते हैं. इस दिन का मकसद पिता के त्याग को याद कर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का दिन होता है.
पिता होते हैं हमारे जीवन के सुपर हीरो: सभी बच्चों के पिता उनके लिए जीवन में किसी सुपर हीरो से कम नहीं होते हैं. जब बच्चे तकलीफ में होते हैं. बीमार होते हैं तो पिता रातभर जागकर उनकी देखभाल करते हैं. जीवन के मुश्किल वक्त में वो हमारे सामने ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. परीक्षा हमारी होती है लेकिन ऐसा लगता है जैसे छात्र वो बन गए हैं. एक पिता के सम्मान के लिए जितने भी शब्द लिखे जाएं वो कम होंगे.
पिता के साथ बांटें खुशियां
- फादर्स डे पर अपने पिता का आशीर्वाद लें, उनको गले लगाएं.
- अगर आप पिता से दूर हैं तो उनके नाम संदेश भेजें.
- पिता के लिए पेटिंग पोस्टकार्ड भेजें.
- पिता के लिए उपहार भेजें. पिता को सरप्राइज दें.
- पिता के साथ पुरानी यादों को ताजा करें.
- पिता को ये भरोसा दें कि जैसे आपने मेरा ख्याल रखा हम भी आपका ख्याल रखेंगे.