ETV Bharat / state

मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान - Tips to Get Rid of Mosquitoes - TIPS TO GET RID OF MOSQUITOES

How to Get rid of Mosquitoes in Rainy Season : मानसून का मौसम शुरू होते ही पानी और गंदगी के चलते मच्छर भी बढ़ने लगते हैं. मच्छरों के चलते रातों की नींद तो खराब होती ही है, साथ ही डेंगू, मलेरिया बुखार का ख़तरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है. आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना और आपकी फैमिली का नेचुरल तरीकों से मच्छरों से बचाव कर सकते हैं.

How to Get rid of Mosquitoes in Rainy Season Know these Tricks
मच्छरों से बचने के नेचुरल उपाय (Pexels)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 30, 2024, 8:44 PM IST

चंडीगढ़ : देश में मानसून ने ज्यादातर इलाकों में दस्तक दे दी है और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो चुका है. लेकिन बारिश का मौसम आने के साथ ही पानी और गंदगी के चलते घर के आसपास मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है और मच्छरों के काटने पर डेंगू, मलेरिया का बुखार होने लगता है. ऐसे में लोग मार्केट में मिलने वाले कॉइल, स्प्रे, मॉस्क्यूटो रिफिल खरीदने लगते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल के चलते कई बार एलर्जी होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नेचुरल तरीकों से मच्छरों से खुद का और अपनी फैमिली का बचाव कर सकते हैं.

नेचुरल तरीके से भगाएं मच्छर : आपके घर में मच्छरों ने एंट्री मार ली है तो फौरन आप नेचुरल तरीके से मच्छरों को भगाने में जुट जाएं. इसके लिए तेजपत्तों, लौंग, कपूर के साथ एक चम्मच सरसों का तेल मिलाएं और फिर इसे एक कटोरे में डालकर जला दें जिससे उससे धुआं निकलने लगे और फिर आप देखेंगे कि मच्छर आपके घर से भागने लगे हैं और वो भी बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के बगैर.

घर में तैयार करें नेचुरल रिफिल लिक्विड : आप मार्केट से रिफिल लिक्विड खरीदने के बजाय इसे घर में ही तैयार कर सकतें हैं. इसके लिए घर के ही कुछ सामानों की दरकार पड़ेगी. घर में रखे कपूर को बिलकुल बारीक पीस लें और इसमें नीम का तेल मिला डाले. इस लिक्विड को फिर आप मच्छर भगाने वाली खाली लिक्विड रिफिल की बोतल में भर लें और मच्छर भगाने वाली मशीन में लगाकर मच्छरों को घर से फुर्र कर दें.

मच्छरों को भगाने के लिए नेचुरल स्प्रे : आप अपने घर पर मच्छरों को भगाने के लिए नेचुरल स्प्रे भी बना सकते हैं. इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर (सिरका) के साथ सेम क्वान्टिटी में पानी मिली लें. बस लिक्विड हो गया तैयार. इसे स्प्रे वाली किसी भी बोतल में भरकर आप घर में मच्छर आने वाले जगहों पर हवा में स्प्रे करें. अगर एप्पल साइडर विनेगर ना हो तो आप लहसुन के वॉटर का भी इस्तेमाल कर स्प्रे कर सकते हैं.

मच्छरों से बचाव के लिए नेचुरल लोशन : मच्छरों से बचाव करने के लिए आप नेचुरल लोशन भी तैयार कर सकते हैं. नीम का तेल, लेमन ग्रास ऑयल, नीलगिरी के तेल को मिला लें. इसके बाद इसे लोशन की तरह स्किन पर अप्लाई करने से मच्छर आपके पास नहीं फटकेंगे. हालांकि ये जरूर देख लें कि आपको इनमें से किसी से कोई एलर्जी तो नहीं है, आपको अगर सूट करता हो तो तभी अप्लाई करें या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

घरों की खिड़कियों पर नेटलॉन का इस्तेमाल करें : ज्यादातर मच्छर घरों की खिड़कियों से ही घर में प्रवेश करते हैं, ऐसे में घरों की खिड़कियों पर वेल्क्रो वाले नेटलॉन का इस्तेमाल करके आप मच्छरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं.

सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें : जब आप अंधेरे में सोते हैं, तभी मच्छर ज्यादा काटते हैं, ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें जिसके चलते आपको किसी भी लिक्विड या केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और आप चैन की नींद सो पाएंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम

ये भी पढ़ें : जुलाई के पहले सप्ताह में 5 राशियों पर होगी धन वर्षा! नौकरी में होगी तरक्की, जानिए मेष से मीन राशि तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये खट्टा-मीठा फल, हार्ट और कैंसर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद

चंडीगढ़ : देश में मानसून ने ज्यादातर इलाकों में दस्तक दे दी है और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो चुका है. लेकिन बारिश का मौसम आने के साथ ही पानी और गंदगी के चलते घर के आसपास मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है और मच्छरों के काटने पर डेंगू, मलेरिया का बुखार होने लगता है. ऐसे में लोग मार्केट में मिलने वाले कॉइल, स्प्रे, मॉस्क्यूटो रिफिल खरीदने लगते हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल के चलते कई बार एलर्जी होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नेचुरल तरीकों से मच्छरों से खुद का और अपनी फैमिली का बचाव कर सकते हैं.

नेचुरल तरीके से भगाएं मच्छर : आपके घर में मच्छरों ने एंट्री मार ली है तो फौरन आप नेचुरल तरीके से मच्छरों को भगाने में जुट जाएं. इसके लिए तेजपत्तों, लौंग, कपूर के साथ एक चम्मच सरसों का तेल मिलाएं और फिर इसे एक कटोरे में डालकर जला दें जिससे उससे धुआं निकलने लगे और फिर आप देखेंगे कि मच्छर आपके घर से भागने लगे हैं और वो भी बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के बगैर.

घर में तैयार करें नेचुरल रिफिल लिक्विड : आप मार्केट से रिफिल लिक्विड खरीदने के बजाय इसे घर में ही तैयार कर सकतें हैं. इसके लिए घर के ही कुछ सामानों की दरकार पड़ेगी. घर में रखे कपूर को बिलकुल बारीक पीस लें और इसमें नीम का तेल मिला डाले. इस लिक्विड को फिर आप मच्छर भगाने वाली खाली लिक्विड रिफिल की बोतल में भर लें और मच्छर भगाने वाली मशीन में लगाकर मच्छरों को घर से फुर्र कर दें.

मच्छरों को भगाने के लिए नेचुरल स्प्रे : आप अपने घर पर मच्छरों को भगाने के लिए नेचुरल स्प्रे भी बना सकते हैं. इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर (सिरका) के साथ सेम क्वान्टिटी में पानी मिली लें. बस लिक्विड हो गया तैयार. इसे स्प्रे वाली किसी भी बोतल में भरकर आप घर में मच्छर आने वाले जगहों पर हवा में स्प्रे करें. अगर एप्पल साइडर विनेगर ना हो तो आप लहसुन के वॉटर का भी इस्तेमाल कर स्प्रे कर सकते हैं.

मच्छरों से बचाव के लिए नेचुरल लोशन : मच्छरों से बचाव करने के लिए आप नेचुरल लोशन भी तैयार कर सकते हैं. नीम का तेल, लेमन ग्रास ऑयल, नीलगिरी के तेल को मिला लें. इसके बाद इसे लोशन की तरह स्किन पर अप्लाई करने से मच्छर आपके पास नहीं फटकेंगे. हालांकि ये जरूर देख लें कि आपको इनमें से किसी से कोई एलर्जी तो नहीं है, आपको अगर सूट करता हो तो तभी अप्लाई करें या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

घरों की खिड़कियों पर नेटलॉन का इस्तेमाल करें : ज्यादातर मच्छर घरों की खिड़कियों से ही घर में प्रवेश करते हैं, ऐसे में घरों की खिड़कियों पर वेल्क्रो वाले नेटलॉन का इस्तेमाल करके आप मच्छरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं.

सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें : जब आप अंधेरे में सोते हैं, तभी मच्छर ज्यादा काटते हैं, ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें जिसके चलते आपको किसी भी लिक्विड या केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और आप चैन की नींद सो पाएंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम

ये भी पढ़ें : जुलाई के पहले सप्ताह में 5 राशियों पर होगी धन वर्षा! नौकरी में होगी तरक्की, जानिए मेष से मीन राशि तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें : डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये खट्टा-मीठा फल, हार्ट और कैंसर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.