नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. ऐसे में मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने पर ही मतदाता, मतदान केंद्र के लिए घर से निकलें. इसके साथ ही वोटर लिस्ट में अपना नाम व पोलिंग स्टेशन आदि चेक करने की प्रक्रिया को जिला प्रशासन ने डिजिटल कर दिया है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी में हो.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों व मातदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. वोटर लिस्ट में अपना नाम पोलिंग स्टेशन आदि ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बहुत सरल कर दिया गया है. मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अधिकारियों को मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम, पोलिंग स्टेशन चेक करने एवं डिजिटल आईडी डाउनलोड करने के संबंध में जागरूक करने को कहा गया है.
मतदाता आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाकर सर्च बाय ईपीआईसी (EPIC) के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. इसे क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा, जहां भाषा सिलेक्ट कर वोटर आईडी कार्ड पर मौजूद ईपीआईसी नंबर दर्ज करें. इसके बाद राज्य चुनने और कैप्चा कोड दर्ज कर के सर्च बटन पर क्लिक करें स्क्रीन पर वोटर लिस्ट में आपका नाम या है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी.
इसके अलावा पोलिंग स्टेशन सर्च करने के लिए https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation वेबसाइट पर वोटर आईडी नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद मतदाता को स्क्रीन पर पोलिंग स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी. वहीं डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए मतदाता सबसे पहले आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर रजिस्टर करें, जिसके बाद लॉगिन करना होगा. फिर ई-ईपीआईसी डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करें. यदि ईपीआईसी नंबर को सेलेक्ट करते हैं तो वह नंबर दर्ज करने के बाद अपना राज्य चुने एवं सर्च बटन पर क्लिक करें. इससे वोटर आईडी की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज बोले- ये चुनाव ऐतिहासिक, मोदी सरकार आई तो खत्म हो जाएंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी मतदाता डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप पर स्वयं को रजिस्टर करते हुए लॉग इन करें. इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड पर क्लिक करें. फिर मतदाता को वोटर आईडी कार्ड डिटेल दिखाई देगी, जिसे ओटीपी के साथ वेरीफाई करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद डाउनलोड ईपीआईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही मोबाइल पर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने बनाया प्लान