ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से शुरु, ऐसे भर्ती में हो सकते हैं शामिल

सेना में 25000 पदों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया मंगलवार 13 फरवरी से शुरु होने जा रही है. अग्निवीर बनने के लिए इस बार युवाओं में खासा उत्साह है. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से आवेदन कर सकते हैं.

How to apply for Agniveer Recruitment
अग्निवीर भर्ती
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 11:23 PM IST

रायपुर: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लगभग 25000 पदों के लिए नई अधिसूचना जारी हो गई है. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर पूरी जानकारी भी अपलोड कर दी है. भर्ती की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. सेना ने भर्ती से संबधित सभी जानकारी भी मुहैया कर दी है. सेना की ओर से जारी जानकारी में अग्निवीर बनने वाले जवानों को मिलने वाला वेतन और भर्ती की योग्यता क्या होगी ये सारी बातें बताई हैं

अग्निवीरों की होगी मंगलवार से भर्ती: अग्निवीर योजना में इस बार छत्तीसगढ़ के युवा बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं. बीते कई महीनों से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को सेना के विभिन्न अंगों के अफसरों ने बच्चों से शेयर भी किया था. रायपुर सहित कई बड़े शहरों में अग्निवीर योजना को बताने के लिए कैंप भी लगाए गए थे. इस बार अग्निवीर योजना में जो भर्तियां होंगी उसमें जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए आठवीं और दसवीं की परीक्षा पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं. महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए आवेदन किया जाएगा.

अग्निवीर योजना को लेकर चल रही है सियासत: अग्निवीर योजना को लेकर इंडी गठबंधन लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. कोरबा और रायगढ़ में राहुल गांधी खुद इस योजना को युवाओं के साथ मजाक बता चुके हैं. राहुल गांधी ने तो अपने काफिले में सेना के रिटार्यड जवान से भी अग्निवीर योजना का लाभ और फायदा पूछा था.

सेवा के दौरान मौत होने पर अग्निवीरों के परिवारों को नियमित लाभ दिए जाने चाहिए : रक्षा अग्निवीर संसदीय समिति
कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर, रायपुर में अफसरों ने दिए टिप्स
कड़कड़ाती ठंड में अग्निवीर के लिए शारीरिक परीक्षा, रात 12 बजे से शुरु हो जाती है तैयारी

रायपुर: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लगभग 25000 पदों के लिए नई अधिसूचना जारी हो गई है. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर पूरी जानकारी भी अपलोड कर दी है. भर्ती की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. सेना ने भर्ती से संबधित सभी जानकारी भी मुहैया कर दी है. सेना की ओर से जारी जानकारी में अग्निवीर बनने वाले जवानों को मिलने वाला वेतन और भर्ती की योग्यता क्या होगी ये सारी बातें बताई हैं

अग्निवीरों की होगी मंगलवार से भर्ती: अग्निवीर योजना में इस बार छत्तीसगढ़ के युवा बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं. बीते कई महीनों से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को सेना के विभिन्न अंगों के अफसरों ने बच्चों से शेयर भी किया था. रायपुर सहित कई बड़े शहरों में अग्निवीर योजना को बताने के लिए कैंप भी लगाए गए थे. इस बार अग्निवीर योजना में जो भर्तियां होंगी उसमें जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए आठवीं और दसवीं की परीक्षा पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं. महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए आवेदन किया जाएगा.

अग्निवीर योजना को लेकर चल रही है सियासत: अग्निवीर योजना को लेकर इंडी गठबंधन लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. कोरबा और रायगढ़ में राहुल गांधी खुद इस योजना को युवाओं के साथ मजाक बता चुके हैं. राहुल गांधी ने तो अपने काफिले में सेना के रिटार्यड जवान से भी अग्निवीर योजना का लाभ और फायदा पूछा था.

सेवा के दौरान मौत होने पर अग्निवीरों के परिवारों को नियमित लाभ दिए जाने चाहिए : रक्षा अग्निवीर संसदीय समिति
कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर, रायपुर में अफसरों ने दिए टिप्स
कड़कड़ाती ठंड में अग्निवीर के लिए शारीरिक परीक्षा, रात 12 बजे से शुरु हो जाती है तैयारी
Last Updated : Feb 12, 2024, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.