लखनऊ: Mohanlalganj Lok Sabha Seat Result Date: लोकसभा चुनाव 2024 में एक अजब इत्तेफाक देखने को मिल रहा है. देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से ज्यादा संपत्ति केंद्र सरकार में राज्य मंत्री की. ये राज्य मंत्री लखनऊ के बगल की सीट मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर हैं.
कौशल किशोर की 5 साल में दो करोड़ रुपए की संपत्ति में इजाफा हुआ है. उनकी संपत्ति रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से ज्यादा है. सोमवार को दाखिल किए गए नामांकन में कौशल किशोर ने जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार ही इस बात का खुलासा हो रहा है. शपथ पत्र में कौशल किशोर ने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है.
सांसद कौशल किशोर ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उन्होंने जो शपथ पत्र दिया है उसके मुताबिक वर्तमान में सपत्नी उनकी संपत्ति 7:50 करोड़ रुपए है. पिछले लोकसभा चुनाव में दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति साढ़े पांच करोड़ रुपए थी.
यानी पांच साल में कौशल किशोर की आय में दो करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. कौशल की संपत्ति जहां 7.50 करोड रुपए है, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुल संपत्ति 7.30 करोड़ रुपए ही है. हालांकि कौशल किशोर के पास गाड़ी नहीं है और उन्हें असलहा और सोने चांदी का कोई शौक भी नहीं है.
जैसा उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया है. उनकी पत्नी और मलिहाबाद से विधायक जय देवी के पास वाहन और पिस्तौल दोनों हैं. पांच साल पहले कौशल किशोर और उनकी पत्नी के नाम चल संपत्ति 75 लाख और अचल संपत्ति 4:75 करोड़ की बताई गई थी.
शपथ पत्र के अनुसार सांसद कौशल किशोर के पास ₹100000 का आईफोन है और उनकी चल संपत्ति 44.72 लाख और अचल संपत्ति 4.32 करोड़ की है. उनकी पत्नी विधायक जय देवी की चल संपत्ति 63.34 लाख और अचल संपत्ति 2.12 करोड़ है.
हलफनामे के मुताबिक बेटे विकास के पास लाइसेंसी असलहा है और उसके नाम 99 लाख की चल और अचल संपत्ति है. कौशल किशोर के खिलाफ न्यायालय में दो आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. कौशल की पढ़ाई इंटरमीडिएट तक ही है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने बीच में ही छोड़ दी थी.