ETV Bharat / state

क्या है बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगने की कहानी; एक कबाड़ मशीन से कैसे ठगे 35 करोड़ रुपए

इजरायली थेरेपी बताकर पति-पत्नी देते थे जवान बनाने का झांसा, 6 से 90 हजार के होते थे पैकेज, लगाते थे सेशन पर सेशन.

Etv Bharat
60 साल के बुजुर्गों को जवान बनाने का सपना दिखाकर ठगने वाले राजीव और रश्मि. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 12:34 PM IST

कानपुर: जिस तरह लोग एक उत्पाद की खरीद पर दो उत्पाद फ्री जैसे विज्ञापनों को देख आकर्षित होते हैं और फौरन उत्पाद को खरीदने के लिए बेताब हो जाते हैं, ठीक वैसे ही कानपुर के स्वरूप नगर स्थित रिवाइवल वर्ल्ड संस्था की ओर से जब एक विज्ञापन जारी हुआ कि वहां पर इजरायली थेरेपी से कुछ दिन में बूढ़े दिखने वाले लोगों को जवान बना दिया जाएगा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई.

एक-एक करके कई लोग संस्था के संपर्क में आए और फिर जो हुआ वह हैरान करने व रोंगटे खड़े करने वाला था. दरअसल, कानपुर निवासी राजीव दुबे व रश्मि दुबे रिवाइवल वर्ल्ड संस्था का संचालन कर रहे थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को झांसे में लेकर करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की है.

अब किदवई नगर पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की एप्लीकेशन पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बूढ़े को जवान बनाने वाले पति-पत्नी के अचरजभरे कारनामे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

6 हजार से 90 हजार तक के पैकेज थे: शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक रिवाइवल वर्ल्ड संस्था में संचालक राजीव व रश्मि ने क्लाइंट्स को बताया था कि इजरायल से 25 करोड़ रुपये की मशीन मंगवाई गई है. 6 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक का पैकेज है. सबसे महंगा पैकेज 90 हजार रुपये का है, जिसमें 10 थेरेपी के सेशन होंगे.

थेरेपी सेशन के लिए बताया गया था कि चैम्बर में बैठना होगा, उसमें ऑक्सीजन दी जाएगी. कपल ने सबसे पहले अपने करीबियों को झांसे में लिया. फिर, नेटवर्क मार्केटिंग का फंडा बताते और लालच देते हुए कई लोगों को खुद से जोड़ा और मोटी रकम एंठ ली. 64 साल से अधिक उम्र वाले 35 लोगों को चैम्बर में बैठाकर कई दिन तक ऑक्सीजन भी दी गई.

लोगों के चेहरे जल गए, स्किन इंफ्केशन हुआ: शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि थेरेपी के बाद उनके चेहरे जल गए, स्किन इंफ्केशन हो गया. वहीं, जब रातोंरात पति-पत्नी फरार हो गए तो सामने आया जिस इजरायल की 25 करोड़ रुपये वाली मशीन से थेरेपी दी जा रही थी, वह एक कबाड़ी के पास तैयार कराई गई थी, जिसकी लागत महज ढाई लाख रुपये थी.

पीएम मोदी के नाम का भी किया उपयोग: डीसीपी साउथ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजीव व रश्मि दुबे स्वरूप नगर स्थित प्रभु महिला अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 10 में रह रहे थे. वहां उन्होंने एनी टाइम जिम की फ्रेंचाइजी ले रखी थी. चर्चित जिम फ्रेंचाइजी की वजह से शहर के टॉप क्लास वर्ग के लोग राजीव दुबे से जुड़े थे. ऐसे में राजीव ने फ्लैट नंबर 10 के ठीक ऊपर रिवाइवल वर्ल्ड संस्था का आफिस खोला.

फिर धीरे-धीरे लोगों को बूढ़े से जवान बनाने के फर्जी वीडियो दिखाए. शहर के किदवई नगर थाने में सबसे पहले स्वरूप नगर निवासी रेनू चंदेल ने इस मामले की शिकायत की थी. फिर, 20 अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं.

राजापुरवा के रहने वाले अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हमसे ढाई लाख रुपये जमा कराए गए थे. कहा गया था कि थेरेपी मशीन से आपके शरीर में नई कोशिकाएं (सेल्स) बनेंगी, जिससे आप 50 साल की उम्र में भी 35 साल के युवा की तरह फिट दिखेंगे और काम करते रहेंगे. हमने कुल 5 से 6 लाख रुपये दिए, जिसमें मेरे साथ मेरे एक दो मित्र भी शामिल थे. पूरी राशि एडवांस जमा कराई गई थी.

स्वरूप नगर की रहने वाली रेनू चंदेल ने बताया कि सबसे पहले हमने जाकर रिवाइवल वर्ल्ड संस्था में थेरेपी के लिए एडमिशन लिया. हमें पूरी तरह से गलत जानकारियां दी गईं और थोड़े समय में ही लाखों रुपये की राशि जमा करा ली गई. फिर कई अन्य सदस्यों को भी जुड़वाया गया. पूरी तरह से फ्रॉड किया गया है. यह एक गंभीर मामला है, इसकी गंभीरता से ही जांच होनी चाहिए.

जानिए, राजीव दुबे का क्या कहना है: सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यालय में पहुंचे राजीव दुबे ने पत्रकारों से कहा था कि उनके व उनकी पत्नी पर जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं. उनके खिलाफ साजिश हुई है. कंपनी ने करोड़ों का लेनदेन किया ही नहीं, केवल 40 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है. साथ ही राजीव ने ठोस दावा किया कि वह पिछले एक साल से शहर में ही रह रहे हैं. अगर भागना ही होता, तो वापस क्यों आ जाते? राजीव दुबे ने कहा कि पुलिस की जांच में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: इस चर्चित मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि हमारी टीमें पीड़ितों से लेकर जिन पर आरोप है उन सभी से पूछताछ कर रही है. अभी हमने किसी तरह का फैसला नहीं किया है. साक्ष्यों के आधार पर ही हम कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 60 साल के बुजुर्ग हो जाएंगे जवान, झांसा देकर करोड़ों ठगी करने वाला आरोपी पहुंचा डीसीपी कार्यालय

कानपुर: जिस तरह लोग एक उत्पाद की खरीद पर दो उत्पाद फ्री जैसे विज्ञापनों को देख आकर्षित होते हैं और फौरन उत्पाद को खरीदने के लिए बेताब हो जाते हैं, ठीक वैसे ही कानपुर के स्वरूप नगर स्थित रिवाइवल वर्ल्ड संस्था की ओर से जब एक विज्ञापन जारी हुआ कि वहां पर इजरायली थेरेपी से कुछ दिन में बूढ़े दिखने वाले लोगों को जवान बना दिया जाएगा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई.

एक-एक करके कई लोग संस्था के संपर्क में आए और फिर जो हुआ वह हैरान करने व रोंगटे खड़े करने वाला था. दरअसल, कानपुर निवासी राजीव दुबे व रश्मि दुबे रिवाइवल वर्ल्ड संस्था का संचालन कर रहे थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को झांसे में लेकर करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की है.

अब किदवई नगर पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की एप्लीकेशन पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बूढ़े को जवान बनाने वाले पति-पत्नी के अचरजभरे कारनामे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

6 हजार से 90 हजार तक के पैकेज थे: शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक रिवाइवल वर्ल्ड संस्था में संचालक राजीव व रश्मि ने क्लाइंट्स को बताया था कि इजरायल से 25 करोड़ रुपये की मशीन मंगवाई गई है. 6 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक का पैकेज है. सबसे महंगा पैकेज 90 हजार रुपये का है, जिसमें 10 थेरेपी के सेशन होंगे.

थेरेपी सेशन के लिए बताया गया था कि चैम्बर में बैठना होगा, उसमें ऑक्सीजन दी जाएगी. कपल ने सबसे पहले अपने करीबियों को झांसे में लिया. फिर, नेटवर्क मार्केटिंग का फंडा बताते और लालच देते हुए कई लोगों को खुद से जोड़ा और मोटी रकम एंठ ली. 64 साल से अधिक उम्र वाले 35 लोगों को चैम्बर में बैठाकर कई दिन तक ऑक्सीजन भी दी गई.

लोगों के चेहरे जल गए, स्किन इंफ्केशन हुआ: शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि थेरेपी के बाद उनके चेहरे जल गए, स्किन इंफ्केशन हो गया. वहीं, जब रातोंरात पति-पत्नी फरार हो गए तो सामने आया जिस इजरायल की 25 करोड़ रुपये वाली मशीन से थेरेपी दी जा रही थी, वह एक कबाड़ी के पास तैयार कराई गई थी, जिसकी लागत महज ढाई लाख रुपये थी.

पीएम मोदी के नाम का भी किया उपयोग: डीसीपी साउथ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजीव व रश्मि दुबे स्वरूप नगर स्थित प्रभु महिला अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 10 में रह रहे थे. वहां उन्होंने एनी टाइम जिम की फ्रेंचाइजी ले रखी थी. चर्चित जिम फ्रेंचाइजी की वजह से शहर के टॉप क्लास वर्ग के लोग राजीव दुबे से जुड़े थे. ऐसे में राजीव ने फ्लैट नंबर 10 के ठीक ऊपर रिवाइवल वर्ल्ड संस्था का आफिस खोला.

फिर धीरे-धीरे लोगों को बूढ़े से जवान बनाने के फर्जी वीडियो दिखाए. शहर के किदवई नगर थाने में सबसे पहले स्वरूप नगर निवासी रेनू चंदेल ने इस मामले की शिकायत की थी. फिर, 20 अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं.

राजापुरवा के रहने वाले अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हमसे ढाई लाख रुपये जमा कराए गए थे. कहा गया था कि थेरेपी मशीन से आपके शरीर में नई कोशिकाएं (सेल्स) बनेंगी, जिससे आप 50 साल की उम्र में भी 35 साल के युवा की तरह फिट दिखेंगे और काम करते रहेंगे. हमने कुल 5 से 6 लाख रुपये दिए, जिसमें मेरे साथ मेरे एक दो मित्र भी शामिल थे. पूरी राशि एडवांस जमा कराई गई थी.

स्वरूप नगर की रहने वाली रेनू चंदेल ने बताया कि सबसे पहले हमने जाकर रिवाइवल वर्ल्ड संस्था में थेरेपी के लिए एडमिशन लिया. हमें पूरी तरह से गलत जानकारियां दी गईं और थोड़े समय में ही लाखों रुपये की राशि जमा करा ली गई. फिर कई अन्य सदस्यों को भी जुड़वाया गया. पूरी तरह से फ्रॉड किया गया है. यह एक गंभीर मामला है, इसकी गंभीरता से ही जांच होनी चाहिए.

जानिए, राजीव दुबे का क्या कहना है: सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यालय में पहुंचे राजीव दुबे ने पत्रकारों से कहा था कि उनके व उनकी पत्नी पर जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं. उनके खिलाफ साजिश हुई है. कंपनी ने करोड़ों का लेनदेन किया ही नहीं, केवल 40 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है. साथ ही राजीव ने ठोस दावा किया कि वह पिछले एक साल से शहर में ही रह रहे हैं. अगर भागना ही होता, तो वापस क्यों आ जाते? राजीव दुबे ने कहा कि पुलिस की जांच में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: इस चर्चित मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि हमारी टीमें पीड़ितों से लेकर जिन पर आरोप है उन सभी से पूछताछ कर रही है. अभी हमने किसी तरह का फैसला नहीं किया है. साक्ष्यों के आधार पर ही हम कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 60 साल के बुजुर्ग हो जाएंगे जवान, झांसा देकर करोड़ों ठगी करने वाला आरोपी पहुंचा डीसीपी कार्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.