रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची के धुर्वा में 5500 फ्लैट का निर्माण करने का फैसला किया है. इसके तहत वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के आवास बनाए जाएंगे. आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने शुक्रवार 20 दिसंबर को आवास बोर्ड की 76वीं बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है, कैबिनेट की मंजूरी के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड के द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि धुर्वा में बन रहे आवासीय परिसर में स्कूल, हॉस्पिटल सहित कई सुविधा होगी, जो यहां रहने वाले लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां सभी वर्गों के लिए आवासीय सुविधा मुहैया कराई जायेगी. इसके अलावे भूखंड भी रियायती दर पर मुहैया कराया जाएगा. इस बैठक में आवास को लेकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित 20 में से 16 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों को भवन एवं उपखंड आवंटन में आ रही अड़चन को दूर करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा 2011 से आवंटन के लिए दौड़ रहे कई लाभुकों को उनको मालिकाना हक दिया गया है. आज की बैठक में आवास बोर्ड ने निम्न प्रस्तावों पर मुहर लगाई है.
- बोर्ड की 75वीं बैठक दिनांक 20 सितंबर 2024 के कार्यवाही की संपुष्टि
- वित्तीय वर्ष 2018-19 से वित्तीय वर्ष 2022-23 तक झारखंड राज्य आवास बोर्ड के लेखा संकलन का कार्य वाह्य स्त्रोत चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म से कराने के संबंध में
- झारखंड राज्य आवास बोर्ड में सविंदा के आधार नियुक्त कर्मियों का राज्य सरकार द्वारा निर्गत संकल्प के अनुरूप एक मुश्त संविदा राशि में अभिवृद्धि के संबंध में
- राज्य सरकार के कर्मियों को देय आवास भत्ता की दरों के अनुरूप झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कर्मियों को देय आवास भत्ता की दरों को 30 प्रतिशत, 20प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत अभिवृद्धि करने के संबंध में.
- राज्य सरकार के कर्मियों को देय परिवहन भत्ता के अनुरूप झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कर्मियों को देय परिवहन भत्ता की दरों में संशोधन कर भुगतान के संबंध में
- झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न प्रमंडलों में आवश्यकतानुसार दैनिक मजदूरी पर अमीन की सेवा प्राप्त करने के संबंध में
- झारखंड राज्य आवास बोर्ड के बरियातू रांची स्थित भूखंड संख्या 1 पर आवासीय व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण योजना का क्रियान्वयन के संबंध में
- झारखंड राज्य आवास बोर्ड के धुर्वा स्थित 5 एकड़ भूखंड प्लॉटिंग तैयार कर आवंटित किया जाए
- भूखंड संख्या 2 को यथावत रखते हुए अग्रतर कारवाई करने का निर्णय लिया गया.
शुक्रवार को हुई बैठक में आवास बोर्ड के मनोनीत सदस्य अभिलाष साहू, नितिन अग्रवाल, एमडी अमित कुमार, सचिव विनय मनीष लकड़ा आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- क्या आप झारखंड में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार, जानिए आवास बोर्ड का क्या है पूरा प्लान - flat sale of state Housing Board