ETV Bharat / state

गोपालगंज में हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी के कारण 10 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान - Fire In Gopalganj

Fire In Gopalganj: गोपालगंज में हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी के कारण करीब दस घर जलकर राख हो गए. इस हादसे में पीड़तों का लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, घटना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

Fire In Gopalganj
हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी के कारण 10 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 6:06 PM IST

गोपलगंज: बिहार के गोपलगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास सड़क किनारे रह रहे लोगों के झोपड़ी पर अचानक हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी गिर गई, जिससे पहले एक घर में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग को बुझाने की कोशिश करते एक-एक कर आग की चपेट में 10 घर आ गए. घटना के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

इन लोगों का घर जलकर राख: वहीं, इस आगलगी की घटना के बाद से पीड़ित परिवार बेघर हो गए है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित लोगों में सफी आलम के बेटा नौसाद आलम, नौशाद आलम के बेटा इकबाल आलम, आजाद आलम के बेटा शमशाद आलम, ढोढा पटेल के बेटा आकाश पटेल, राजन शाह के बेटा शमसेर आलम, आमिर मियां के बेटा मुस्तकिम अंसारी, समसुद्दीन कुरैशी के बेटा कुरवान कुरैशी, नौशाद आलम के बेटा अरबाज आलम समेत दस लोग शामिल है. इन सभी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.

हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी: बताया जा रहा कि गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हाई टेंशन तार से एक चिंगारी निकलकर झोपड़ी पर गिर गई. इसी बीच धीरे-धीरे वह चिंगारी कपड़े और फूस में सुलगने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग देख सभी लोग घर से बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग भयावह रूप से लग गी थी.

फायर बिग्रेड के आने पर हुए आक्रोशित: इधर, कुछ लोगों ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दी. लेकिन टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों ने खुद से आग पर काबू पा लिया था. वहीं, देर से फायर बिग्रेड के आने पर पीड़ित और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद कर्मियो को वापस भेजने लगे और कर्मियों को अक्रोशित लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा. फिलहाल इस हादसे में दस झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से आग के आगोश में समा गए है. घर में रखा सारा समान जिसमें गहना, पैसा, कपड़ा, अनाज, बर्तन आदि जलकर राख हो गए है.

"हम लोगों का कही कोई घर नहीं है. सड़क किनारे ही झोपड़ी बना कर रहते है. घर के ऊपर से ही बिजली का तार गुजरता है, जिससे अहले सुबह चिंगारी निकली और झोपड़ी पर गिर गई. हादसे में हम 10 लोगों का घर जल गया. अगलगी में करीब 12 से 14 लाख रुपए की क्षति हुई है." - नौशाद आलम, पीड़ित

इसे भी पढ़े- बिहार में आग की लपटों में चल रही जिंदगी, आकड़ों से जानें किस तरह गर्मी में मचती है तबाही - Fire In Bihar

गोपलगंज: बिहार के गोपलगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास सड़क किनारे रह रहे लोगों के झोपड़ी पर अचानक हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी गिर गई, जिससे पहले एक घर में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग को बुझाने की कोशिश करते एक-एक कर आग की चपेट में 10 घर आ गए. घटना के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

इन लोगों का घर जलकर राख: वहीं, इस आगलगी की घटना के बाद से पीड़ित परिवार बेघर हो गए है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित लोगों में सफी आलम के बेटा नौसाद आलम, नौशाद आलम के बेटा इकबाल आलम, आजाद आलम के बेटा शमशाद आलम, ढोढा पटेल के बेटा आकाश पटेल, राजन शाह के बेटा शमसेर आलम, आमिर मियां के बेटा मुस्तकिम अंसारी, समसुद्दीन कुरैशी के बेटा कुरवान कुरैशी, नौशाद आलम के बेटा अरबाज आलम समेत दस लोग शामिल है. इन सभी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.

हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी: बताया जा रहा कि गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हाई टेंशन तार से एक चिंगारी निकलकर झोपड़ी पर गिर गई. इसी बीच धीरे-धीरे वह चिंगारी कपड़े और फूस में सुलगने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग देख सभी लोग घर से बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग भयावह रूप से लग गी थी.

फायर बिग्रेड के आने पर हुए आक्रोशित: इधर, कुछ लोगों ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दी. लेकिन टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों ने खुद से आग पर काबू पा लिया था. वहीं, देर से फायर बिग्रेड के आने पर पीड़ित और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद कर्मियो को वापस भेजने लगे और कर्मियों को अक्रोशित लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा. फिलहाल इस हादसे में दस झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से आग के आगोश में समा गए है. घर में रखा सारा समान जिसमें गहना, पैसा, कपड़ा, अनाज, बर्तन आदि जलकर राख हो गए है.

"हम लोगों का कही कोई घर नहीं है. सड़क किनारे ही झोपड़ी बना कर रहते है. घर के ऊपर से ही बिजली का तार गुजरता है, जिससे अहले सुबह चिंगारी निकली और झोपड़ी पर गिर गई. हादसे में हम 10 लोगों का घर जल गया. अगलगी में करीब 12 से 14 लाख रुपए की क्षति हुई है." - नौशाद आलम, पीड़ित

इसे भी पढ़े- बिहार में आग की लपटों में चल रही जिंदगी, आकड़ों से जानें किस तरह गर्मी में मचती है तबाही - Fire In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.