नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में उस समय हड़कप मच गया. जब प्रेम नगर 2 के त्रिपाठी एंक्लेव में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना इलाके के अंतर्गत त्रिपाठी एंक्लेव में पुराने मकान को जैक द्वारा उठाया जा रहा था. मजदूर जैक की मदद से मकान को उपर उठाने का काम कर रहे थे ताकि उसकी नींव को मजबूती के साथ बनाया जा सके. इसी दौरान अचानक मकान भरभरा कर गिर गया.
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मकान मकान में मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें एक छोटे से बच्चे को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना था. मिली जानकारी के अनुसार यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ा था.
हालांकि गनीमत की बात रही कि कई मजदूर यहां पर काम कर रहे थे सभी मजदूर बाल बाल बच गए. हालांकि इस हादस में घर में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गया जिससे काफी नुकसान भी हुआ. इस हादसे के कारण पड़ोस का मकान भी इस मकान के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है. उनमें भी रहने वाले लोग काफी ज्यादा भयभीत है क्योंकि वह मकान भी इस मकान के गिरने से जर्जर हालत में हो चुका है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: नरेला में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर व्यापारी से 80 लाख की लूट
गौरतलब है कि मकान लगभग 40 गज के आसपास का है और टू साइड है. और इस हादसे के बाद आस पास के लोगों में भी अब दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल इलाके में शांति है. और अब यह जांच का विषय है कि मकान अचानक भरभराकर कैसे गिरा.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में ढाई मंजिला इमारत के टेरेस फ्लोर में लगी आग,कई फंसे लोगों को निकालने के बाद बुझाई गई आग