लखनऊ: राजधानी के चौक थानां अंतर्गत खाना पकाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. जिसके चलते मकान धराशाई हो गया. मकान गिरने से आस पड़ोस के लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ के चौक अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एक गली में गुलाब कश्यप के घर पर रसोई गैस सिलेंडर से खाना पकाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक गैस लीक होने लगी, जिससे सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद धमाके की आवाज के साथ सिलेंडर फट गया और पूरा मकान गिर गया. धमाके की आवाज होते ही पूरे मोहल्ले में खलबली मच गई. चीख-पुकार मचने पर आसपास के अनेक लोग मौके पर पहुंचे. इस हादसे में राजकुमार कश्यप, पिंकी कश्यप, जगदीश और एक वर्षीय विदिशा आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है.
इसे भी पढ़े-शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, पति-पत्नी और बच्चों समेत 5 जिंदा जले
चौक सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया, कि आज लगभग 11:55 पर चौक फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई, कि थाना चौक के अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एक गली में मकान गिर गया है. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौक फायर स्टेशन से 5330 और 3369 दो गाड़ियां घटना स्थल के लिए भेजे गए. घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया, कि गुलाब कश्यप का मकान सिलेंडर फटने के कारण गिर गया है. जिसमें चार लोग घायल हुए है. जिन्हें स्थानिय पुलिस की सहायता से उचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया.
स्थानिय लोगों ने बताया, कि पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप खाना बना रही थी. पाइप ढीला होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था की, दो मंजिला इमारत धराशाई हो गई. जिसमें चार लोग राजकुमार कश्यप पुत्र रामलाल कश्यप उम्र लगभग 52 वर्ष,पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप उम्र लगभग 38 वर्ष, विदिशा पुत्री सुभाष कश्यप उम्र लगभग 1 वर्ष,जगदीश पुत्र शालिग्राम कश्यप उम्र लगभग 70 वर्ष घायल हो गए. सभी का ईलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े-लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा दो मंजिला मकान, मलबे में फंसे 11 लोग, रेस्क्यू में लगा एक घंटे