ETV Bharat / state

शिमला के लोअर खलीनी में मकान में लगी भंयकर आग - Shimla Fire Incident - SHIMLA FIRE INCIDENT

House Caught Fire in Lower Khalini: राजधानी शिमला के लोअर खलीनी में एक मकान में आग लग गई. आग लगने से मकान की एक मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग बीते रोज देर रात को लगी. गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

House Caught Fire in Lower Khalini
शिमला के मकान में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:50 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर लोअर खलीनी में एक मकान में आग लगने का मामला समाने आया है. शिमला के झंझीड़ी लोअर खलीनी में बाबू‌राम नामक व्यक्ति के मकान में बुधावर रात भयंकर आग लग गई. आग से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना स्थानिय निवासियों ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी. वहीं, लोगों ने आग की लपटों को फैलता देख आग बुझाना शुरू किया और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

घर में बने मंदिर से सुलगी आग

बाबूराम ने बताया कि अग्निकांड की ये घटना बुधावर देर शाम 8 बजे के आस-पास घटी. उन्होंने बताया कि उनके मकान में अचानक भयंकर आग लग गई. हालांकि जब ये आग लगी तो उस समय घर की ऊपरी मंजिल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर मंदिर बनाया गया था और आग सबसे पहले वहीं से सुलगी है. हालांकि ये आग धूप जलाने से लगी है या किसी अन्य कारण से ये पता नहीं चल पाया है.

अग्निकांड में मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख

बाबूराम ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर जब आग लगी तो देखते ही देखते आग पूरी मंजिल में भड़क गई और ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घर के सभी लोग भी अचानक लगी से घबराकर घर से बाहर निकल आए और पूरा पड़ोस भी मौके पर इकट्ठा हो गया और आग बुझाने में जुट गए. लोगों ने अग्निकांड की सूचना न्यू शिमला थाना व दमकल विभाग को दी. हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. अग्निकांड में हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है. विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई है और राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

एसपपी शिमला संजीव गांधी ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए बताया, "शिमला के लोअर खलीनी में एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझा कर स्थिति पर काबू पा लिया गया है."

ये भी पढ़ें: 3 भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर लोअर खलीनी में एक मकान में आग लगने का मामला समाने आया है. शिमला के झंझीड़ी लोअर खलीनी में बाबू‌राम नामक व्यक्ति के मकान में बुधावर रात भयंकर आग लग गई. आग से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस अग्निकांड में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना स्थानिय निवासियों ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी. वहीं, लोगों ने आग की लपटों को फैलता देख आग बुझाना शुरू किया और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

घर में बने मंदिर से सुलगी आग

बाबूराम ने बताया कि अग्निकांड की ये घटना बुधावर देर शाम 8 बजे के आस-पास घटी. उन्होंने बताया कि उनके मकान में अचानक भयंकर आग लग गई. हालांकि जब ये आग लगी तो उस समय घर की ऊपरी मंजिल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिल पर मंदिर बनाया गया था और आग सबसे पहले वहीं से सुलगी है. हालांकि ये आग धूप जलाने से लगी है या किसी अन्य कारण से ये पता नहीं चल पाया है.

अग्निकांड में मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख

बाबूराम ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर जब आग लगी तो देखते ही देखते आग पूरी मंजिल में भड़क गई और ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घर के सभी लोग भी अचानक लगी से घबराकर घर से बाहर निकल आए और पूरा पड़ोस भी मौके पर इकट्ठा हो गया और आग बुझाने में जुट गए. लोगों ने अग्निकांड की सूचना न्यू शिमला थाना व दमकल विभाग को दी. हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. अग्निकांड में हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है. विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई है और राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

एसपपी शिमला संजीव गांधी ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए बताया, "शिमला के लोअर खलीनी में एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझा कर स्थिति पर काबू पा लिया गया है."

ये भी पढ़ें: 3 भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.