उत्तरकाशी: जनपद में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में आज एक बार फिर मंगलवार सुबह बड़कोट तहसील के जेस्टाडी गांव में एक मकान में आग लग गई. इस आगजनी में मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. बहरहाल ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सालरा गांव में बीते दिन लगी थी आग: बता दें कि बीते सोमवार को मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था, जिससे 22 परिवार आग से प्रभावित हुए थे. दरअसल आज सुबह फायर बिग्रेड की टीम को बड़कोट तहसील के जेस्टाड़ी गांव स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद राजस्व और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची.
गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग: राजस्व और फायर बिग्रेड की टीम ने आवासीय भवन की छत तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग रसोई में रखे गैस सिलेंडर के लीकेज होने के कारण लगी है. आगजनी के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है.
घर का सारा सामान जलकर राख: अग्निशमन अधिकारी एसएस चौहान ने बताया कि जेस्टाड़ी गांव स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आवासीय भवन की छत तोड़कर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ें-