ETV Bharat / state

पटना में होटल संचालक को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत, फिल्मों से भी लेट से पहुंची पुलिस - PATNA MURDER

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमीन विवाद हत्या होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

पटना में हत्या
पटना में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2024, 8:31 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना बेखौफ अपराधियों ने होटल संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उनकी डेड बॉडी उनकी बाइक पर ही अटक गई. मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबुद्दीन लेन की है. जहां शकील मलिक को अपराधियों ने एक साथ 5 गोली मारी. गोली लगने से उन्होंने बाइक पर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया.

पटना में हत्या : काफी देर तक डेड बॉडी वैसे ही बाइक पर पड़ी हुई थी और शकील मलिक की मौत हो गई थी. हालांकि काफी देर तक आसपास से लोग भी गुजर रहे थे. जब पुलिस को सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो ये हत्या रंगदारी या जमीन विवाद में की गई है.

पटना में होटल संचालक को गोली मारी : दरअसल रविवार की शाम शकील मलिक एक पुराने घर को खरीदे था. वो उस घर को तुड़वा रहे थे. कुतुबुद्दीन गली में ही उन्होंने पुराना घर खरीदा था. जहां से वह निकल रहे थे और घर से निकले ही थे कि अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें पांच गोली लगी और मौके पर मौत हो गई.

क्या कहती है पुलिस : पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है. टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी देते हुए बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन गली में शकील मलिक जिनकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष है उन्हें पांच गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

''शकील मलिक पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट के पास एक होटल चलाते थे. हालिया दिनों में ही इन्होंने कुतुबुद्दीन गली में एक पुराना मकान खरीदा था, जिसे तोड़वा रहे थे. जैसे ही वह उस पुराने घर से निकले घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पांच गोली मारकर हत्या कर दी. सब्जी बाग एरिया में ही इनका दो-तीन मकान है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.''- अशोक कुमार सिंह, टाऊन डीएसपी

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार की राजधानी पटना बेखौफ अपराधियों ने होटल संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उनकी डेड बॉडी उनकी बाइक पर ही अटक गई. मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबुद्दीन लेन की है. जहां शकील मलिक को अपराधियों ने एक साथ 5 गोली मारी. गोली लगने से उन्होंने बाइक पर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया.

पटना में हत्या : काफी देर तक डेड बॉडी वैसे ही बाइक पर पड़ी हुई थी और शकील मलिक की मौत हो गई थी. हालांकि काफी देर तक आसपास से लोग भी गुजर रहे थे. जब पुलिस को सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो ये हत्या रंगदारी या जमीन विवाद में की गई है.

पटना में होटल संचालक को गोली मारी : दरअसल रविवार की शाम शकील मलिक एक पुराने घर को खरीदे था. वो उस घर को तुड़वा रहे थे. कुतुबुद्दीन गली में ही उन्होंने पुराना घर खरीदा था. जहां से वह निकल रहे थे और घर से निकले ही थे कि अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें पांच गोली लगी और मौके पर मौत हो गई.

क्या कहती है पुलिस : पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है. टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी देते हुए बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन गली में शकील मलिक जिनकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष है उन्हें पांच गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

''शकील मलिक पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट के पास एक होटल चलाते थे. हालिया दिनों में ही इन्होंने कुतुबुद्दीन गली में एक पुराना मकान खरीदा था, जिसे तोड़वा रहे थे. जैसे ही वह उस पुराने घर से निकले घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पांच गोली मारकर हत्या कर दी. सब्जी बाग एरिया में ही इनका दो-तीन मकान है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.''- अशोक कुमार सिंह, टाऊन डीएसपी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.