होशंगाबाद: शहर को सोनासांवरी के साईं फॉर्चून कालोनी में श्री गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. यह मूर्तियां इटारसी न्यूयार्ड के चीफ स्टेशन मास्टर विनोद चौधरी का परिवार बना रहा है. इन प्रतिमाओं को गणेश चतुर्थी पर नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. पिछले 10 सालों से विनोद चौधरी मूर्तियां बनाते आ रहे हैं. इस बार का थीम 'सारे काम छोड़ दो पहले वोट दो' है. कई राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
एक हाथ की उंगली में वोटिंग का निशान, दूसरे में बैलेट बॉक्स
विनोद चौधरी का कहना है कि, "पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाए और साथ ही आने वाले भविष्य में लोगों को पर्यावरण से लाभ मिल सके, इसकी चिंता करते हुए इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. गणेश जी के एक हाथ की अंगुली में वोटिंग का निशान है और दूसरे हाथ में बैलेट बॉक्स है. बैलेट बॉक्स में एक सीड बॉल रखी गई है जो प्रतिमा विसर्जन के बाद अंकुरित होकर एक पौधे का रूप लेगी. सीड बॉल में मीठी नीम, सहजन, जामुन और अन्य बीज रखें हैं. नमी मिलते ही यह अंकुरित हो जाएंगे."
यह भी पढ़ें: |
पूरा परिवार लगा है मूर्ति निर्माण में
विनोद चौधरी ने बताया कि, "ईको फ्रेंडली प्रतिमाओं का निर्माण हम पिछले 10 सालों से कर रहे हैं. लेकिन इस वर्ष हमारे अभियान को अधिक महत्व मिलेगा. मिट्टी के साथ रूई को प्राकृतिक रंगों से सजाकर गणपति की खूबसूरत प्रतिमा को आकार दिया जा रहा है. इस बार 300 प्रतिमाएं ही बनाई, जबकि इससे पहले 500 प्रतिमाएं बनाते थे. ये मूर्तियां पूरी तरह से इको फ्रेंडली होती हैं." मूर्ति बनाने में उनकी पत्नी अर्चना चौधरी, बेटी अनुष्का चौधरी, आयुष चौधरी और रेल कर्मचारी गोपाल कुशवाहा, सोनाली कुशवाहा और पांच साल की आस्था कुशवाहा और दिलीप यादव जुटे हैं. सभी 15 दिनों से मूर्तियां बना रहे हैं. अभी 200 प्रतिमाएं तैयार हो चुकी हैं और 100 और बनानी है.