ETV Bharat / state

यमुनानगर में हॉरर किलिंग मामले में चार गिरफ्तार, प्रेम विवाह से खफा सालों ने जीजा पर तलवार से किया था हमला - Youth Murder In Yamunanagar - YOUTH MURDER IN YAMUNANAGAR

Horror Killing In Yamunanagar: जीजा की हत्या करने आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो मृतक के साले हैं. आरोपियों ने तलवार से वार कर अभिषेक की हत्या की थी.

Horror Killing In Yamunanagar
Horror Killing In Yamunanagar
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 2:05 PM IST

यमुनानगर: युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल अभिषेक और रिशु ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से दोनों करीब एक साल से जीरकपुर में रह रहे थे. रविवार रात अभिषेक अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने यमुनानगर पहुंचा था. जिसकी भनक रिशु के दोनों भाइयों को लग गई और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक और उसके दो दोस्तों को तलवारों से काट दिया.

हॉरर किलिंग मामले में 4 गिरफ्तार: इस हमले में अभिषेक की मौत हो गई. जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि रिशु करीब एक साल से अभिषेक के साथ हंसी खुशी रह रही थी, लेकिन रिशु के दोनों भाई उसकी शादी के खिलाफ थे.

सालों ने की थी जीजा की हत्या: अभिषेक को मारने के मौके की तलाश में थे. जैसे ही उन्हें मौका मिला. अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपियों ने अभिषेक को मौत के घाट उतार दिया. रिशु ने कहा "मेरी शादीशुदा जिंदगी मेरे ही सगे भाईयों ने उजाड़ दी. मेरे अपनों ने मुझे ऐसा दुख दिया है. जिससे मैं मरते दम तक नहीं भूल पाऊंगी." रिशु फिलहाल अभिषेक के घर रह रही है. उसने कहा कि मैं अभिषेक की यादों के साथ अपनी बाकी की जिंदगी ससुराल में ही बिताएंगे.

सिटी थाना यमुनानगर के एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि रिशु के दोनों भाई इनकी शादी के खिलाफ थे. जो अब जेल में हैं. रिशु पूरी तरह सुरक्षित है. पुलिस के पास जैसी भी जानकारी आएगी उसके अनुसार आगामी रणनीति तैयार की जा सकती है."

ये भी पढ़ें- 'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला, ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला - Yamunanagar horror

ये भी पढ़ें- दोस्तों ने युवक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन कमरे में दबाया, आरोपी को खुद ही थाने ले गई मां, ऐसे हुआ खुलासा - youth Murder in Kharkhoda

यमुनानगर: युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल अभिषेक और रिशु ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से दोनों करीब एक साल से जीरकपुर में रह रहे थे. रविवार रात अभिषेक अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने यमुनानगर पहुंचा था. जिसकी भनक रिशु के दोनों भाइयों को लग गई और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक और उसके दो दोस्तों को तलवारों से काट दिया.

हॉरर किलिंग मामले में 4 गिरफ्तार: इस हमले में अभिषेक की मौत हो गई. जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि रिशु करीब एक साल से अभिषेक के साथ हंसी खुशी रह रही थी, लेकिन रिशु के दोनों भाई उसकी शादी के खिलाफ थे.

सालों ने की थी जीजा की हत्या: अभिषेक को मारने के मौके की तलाश में थे. जैसे ही उन्हें मौका मिला. अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपियों ने अभिषेक को मौत के घाट उतार दिया. रिशु ने कहा "मेरी शादीशुदा जिंदगी मेरे ही सगे भाईयों ने उजाड़ दी. मेरे अपनों ने मुझे ऐसा दुख दिया है. जिससे मैं मरते दम तक नहीं भूल पाऊंगी." रिशु फिलहाल अभिषेक के घर रह रही है. उसने कहा कि मैं अभिषेक की यादों के साथ अपनी बाकी की जिंदगी ससुराल में ही बिताएंगे.

सिटी थाना यमुनानगर के एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि रिशु के दोनों भाई इनकी शादी के खिलाफ थे. जो अब जेल में हैं. रिशु पूरी तरह सुरक्षित है. पुलिस के पास जैसी भी जानकारी आएगी उसके अनुसार आगामी रणनीति तैयार की जा सकती है."

ये भी पढ़ें- 'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला, ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला - Yamunanagar horror

ये भी पढ़ें- दोस्तों ने युवक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन कमरे में दबाया, आरोपी को खुद ही थाने ले गई मां, ऐसे हुआ खुलासा - youth Murder in Kharkhoda

Last Updated : Apr 24, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.